यूपी की प्रमुख खबरें :  रामलीला में श्री राम के हाथो खर दूषण का वध देखकर सूर्पनखा अधीर हो जाती है

यूपी की प्रमुख खबरें :  रामलीला में श्री राम के हाथो खर दूषण का वध देखकर सूर्पनखा अधीर हो जाती है

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

➡️लखनऊ- दशहरा-छठ के लिए रेलवे की विशेष ट्रेनें, रेलवे यात्रियों के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनें , नई दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेनें चलेंगी, नई दिल्ली से मानसी के लिए ट्रेनें चलेंगी, ये दोनों ट्रेनें 29 सितंबर से शुरू होंगी, नई दिल्ली से दरभंगा सुबह 3:10 बजे चलेगी, बादशाहनगर 11 बजे, ऐशबाग 12 बजे पहुंचेगी, दोनों ट्रेनें 29 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी

➡️बाराबंकी: नगर की रामलीला में श्री राम के हाथो खर दूषण का वध देखकर सूर्पनखा अधीर हो जाती है, विलाप करती सूर्पनखा यह समाचार लंका के राजा और अपने भाई रावण को सुनाती है, रावण प्रभु की लीला को पहचान जाता है और अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है, जिसके लिए वह सीताहरण की योजना बनाता है और अपने मामा मारीच को स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी जाने का आदेश देता है और सीता को राम से दूर ले जाने की योजना बनाता है।
मारीच और रावण प्रसंग में मारीच रावण से कहता है कि यह दोनो राजकुमार बहुत शूरवीर है, विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के दौरान राम ने मुझे बिना फल का बाण मारा था जिस कारण से मैं कुछ ही क्षण में सौ योजन दूर जाकर गिरा था, इन दोनो राजकुमार को जब मैं देखता हू तो मेरी स्थिति भृंगी कीड़े के समान हो जाती है, अपने विरोधी का यशगान सुनकर अहंकारी रावण क्रोधित हो उठा और मारीच को सोने का मृग बनने का आदेश दिया, मारीच मन ही मन सोचता है कि मृत्यु दोनो तरफ है किंतु रावण के हाथो मृत्यु पाने से बेहतर है कि श्री राम के बाणों से वह तर जाए, इसी के साथ वह मायावी मृग का रूप धारण कर पंचवटी पंहुचता है।


माता सीता की नज़र जब स्वर्ण मृग पर पड़ती है तब वह प्रभु श्री राम से उसका आखेट करने की बात कहती है, प्रभु राम लक्ष्मण को सीता के पास छोड़कर स्वर्ण हिरण पकड़ने जाते है, प्रभु जब हिरण पर तीर चलाते है इसी दौरान मारीच हे लक्ष्मण हे सीता कहते हुए अपने वास्तविक रूप में आ जाता है।
आवाज सुनकर माता सीता प्रभु श्री राम को मुसीबत में समझकर लक्ष्मण को उनकी मदद हेतु भेजती है, लक्ष्मण माता सीता के चारों ओर घेरा बनाकर उन्हें किसी भी दशा में लक्ष्मण रेखा से बाहर न आने की बात कह कर चले जाते हैं।
इसी क्षण का इंतजार कर रहा रावण वहां पर साधु वेश में आता है और भिक्षामि देहि कहकर भिक्षा की मांग करता है, माता द्वारा रेखा के अंदर से भिक्षा देने पर वह बंधी भिक्षा न लेने की बात कह कर माता को रेखा के पार बुलाता है, माता सीता, लक्ष्मण रेखा को पार कर बाहर आती हैं तभी रावण अपने वास्तविक रूप में आ जाता है और माता सीता का हरण कर पुष्पक विमान से आकाश मार्ग से लंका की ओर जाने लगता है इसी दौरान जटायु रावण का विरोध करता है और माता सीता को मुक्त करने की बात कहता है, अहंकारी रावण अरुण देव के पुत्र जटायु के पंखों को चंद्रहास से काटकर उन्हें पंखविहीन कर देता है।

रावण एवम मारीच प्रसंग में रावण का किरदार इंटीरियर डिजाइनर अमर सिंह तथा मारीच का किरदार समिति के मीडिया प्रभारी नितेश मिश्रा ने निभाया,लीला व्यास की मधुर वाणी में चौपाइयों के अनुसार लीला संपन्न कराई गई। इस दौरान अनिल अग्रवाल, रामलखन, संतोष सिंह, शिवकुमार, राजेश गुप्ता कृष्णा, राजेश मौर्य, राकेश वर्मा, सौरभ गुप्ता, शोभित गुप्ता,आर्यन तिवारी, राजू पटेल,अंकित राजा, काका, सुधीर जैन, रमेश कुरील,कुणाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

➡️लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा है कि आत्मनिर्भर पंचायतें ही विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की परिकल्पना को साकार कर सकती हैं। उन्होंने जिला व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों से संवाद करते हुए आह्वान किया कि पंचायतें अपनी वार्षिक कार्ययोजना में नवाचारों को बढ़ावा दें और लोककल्याण के साथ आय संवर्धन को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से विकास के नए मॉडल तैयार होंगे और यही आत्मनिर्भरता व सुशासन का आधार बनेगा।
‘विकसित यूपी@2047’ संवाद शृंखला के अंतर्गत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस अवसर पर अभियान से संबंधित एक वीडियो फ़िल्म दिखाई गई तथा क्यूआर कोड और पोर्टल के माध्यम से सुझाव साझा करने की प्रक्रिया से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विकसित यूपी@2047’ केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना और जनभागीदारी का ऐतिहासिक संकल्प है। भारत की आत्मा गांवों में बसती है और पंचायतें ही इस महान लक्ष्य की वास्तविक शिल्पकार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाली सबसे अहम कड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीते साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। प्रदेश की जीडीपी 13 लाख करोड़ से बढ़कर 35 लाख करोड़ की ओर अग्रसर है, प्रति व्यक्ति आय 52 हजार रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये तक पहुँची है। 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है, जिससे 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। महिला कार्यबल भागीदारी 13% से बढ़कर 34% तक पहुँची है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज हुई हैं।
ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना हेतु स्पष्ट रोडमैप तैयार किया है। तीन थीम; ‘अर्थशक्ति, सृजनशक्ति और जीवनशक्ति’ तथा 12 प्राथमिक सेक्टर चिन्हित किए गए हैं। अगले पाँच वर्षों में यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि विकसित यूपी@2047 विषय पर विधानमंडल के मानसून सत्र में 27 घंटे की विशेष चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि ‘विकसित यूपी@2047’ की सफलता में पंचायतों की भागीदारी सर्वोपरि है। इसी क्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र, बुकलेट और लीफलेट भेजे गए हैं, जिनमें विशेष क्यूआर कोड व पोर्टल उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से आमजन अपने सुझाव साझा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस पत्र को बैठकों में पढ़ें, जनता को अभियान से जोड़ें और गाँव-गाँव, वार्ड-वार्ड तक संदेश पहुँचाएँ।

उन्होंने बताया कि अब तक 11 लाख से अधिक लोग अपने सुझाव साझा कर चुके हैं। प्रत्येक जनपद से तीन और प्रदेश स्तर पर पाँच सर्वश्रेष्ठ सुझावों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिला और क्षेत्र पंचायतों में “विकसित यूपी@2047” विषय पर संगोष्ठियाँ भी आयोजित की जाएँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संवाद केवल विचार-विनिमय नहीं, बल्कि साझा संकल्प का अवसर है। जब हर ग्राम, हर ब्लॉक और हर जिला आत्मनिर्भरता व सुशासन का प्रतीक बनेगा, तब उत्तर प्रदेश विकसित भारत 2047 का पथप्रदर्शक राज्य बनेगा।

 

 

➡️लखनऊ- 8 साल के बच्चे पर लगे गंभीर आरोप- 5 साल की बच्ची से कपड़े उतारने को कहा, पड़ोस के रहने वाले बच्चे पर लगे आरोप, बच्ची के पिता ने आरोपी बच्चे पर FIR दर्ज कराई, इंदिरा नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा, गंगा एक्सप्रेसवे-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होगा लिंक, 90 किमी का नया लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा, 7500 करोड़ की लागत प्रति किमी 83 करोड़ लगेगा , हाईटेक ड्रेनेज, 9 पुल, 29 बड़े ढांचे बनाए जाएंगे, जानवरों के लिए वायर फेंसिंग की व्यवस्था होगी, सीमित एंट्री-एग्जिट पॉइंट, सर्विस रोड की योजना, सिविल कार्य, सुरक्षा-ड्रेनेज सिस्टम से लागत में वृद्धि, दिल्ली से पूर्वी यूपी और बिहार की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

➡️सीतापुर- सेल्फ डिफेंस ट्रेनिग कैम्प का आयोजन, सीओ सदर नेहा त्रिपाठी भी रही मौजूद, ट्रेनर प्राची भार्गव ने दी आत्मरक्षा की ट्रेनिग, महिला रिक्रूट ने सीखा आत्मरक्षा का गुण, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजन

➡️मथुरा – भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग का मामला, निर्भय पांडे के घर फायरिंग में SSP ने की कार्रवाई, कोसी थाना प्रभारी सहित 3 लोगों पर गिरी गाज, कोसी थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज अंकित मलिक, सिपाही सूर्यप्रकाश लाइन हाजिर, SSP ने पुलिस को लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए

➡️एटा – आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी , 35 लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट किया, काली नदी किनारे 200 लीटर लहन किया नष्ट, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,कराई FIR दर्ज, काली नदी,हिन्दू नगर सहित कई ठिकानों पर छापा

➡️जालौन- दुकान पर कहासुनी के बाद विवाद. दबंग युवक ने की मारपीट, महिलाओं संग मारपीट कर फाड़े कपडे, मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, कालपी के नवलपुरा मंगरौल गांव का मामला

➡️बदायूं – घर में सो रही युवती की हत्या से हड़कंप, चारपाई पर मिली लाश, गले पर निशान , गले पर रस्सी के, हाथों पर चोट के निशान , माता पिता की मौत के बाद अकेली रहती थी, ग्रामीणों के मुताबिक- कपड़े भी फटे हुए थे, हर एक पहलू पर जांच की जा रही है- SSP, दातागंज कोतवाली के सिरसा गौटिया की वारदात

➡️चंदौली- ऑपरेशन मजनू में दो शोहदे गिरफ्तार, थाना बलुआ पुलिस ने रवि कुमार को पकड़ा, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करता था रवि , सकलडीहा पुलिस ने बरठी गांव से कमलेश को पकड़ा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा अभियान, महिला सुरक्षा के लिए सख्ती से कार्रवाई जारी

➡️अमरोहा – संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत , कमरे में फंदे के सहारे लटका मिला शव, मृतक की पत्नी के थे अवैध संबंध, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद, अमरोहा देहात थाना क्षेत्र मालीखेड़ा का मामला

➡️प्रयागराज- मंत्री संजय निषाद की अधिकारियों संग बैठक, सर्किट हाउस में अधिकारियों को दिए निर्देश, तालाब के पट्टे पात्र व्यक्तियों को मिले- निषाद, मछुआ पालकों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा

➡️वाराणसी – केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का दावा, दशहरे बाद बिहार NDA में सीट का बंटवारा- मांझी, एनडीए की बैठक के बाद सीट का बंटवारा- मांझी, तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी का कटाक्ष, तेजस्वी कर रहे है जनता को गुमराह- मांझी , ‘अच्छे काम को भी दूसरे दृष्टिकोण से देखते है’, MSME सेवा पर्व के कार्यक्रम में पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री

➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस और हत्यारे के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आलम राणा घायल, आलम राणा से तमंचा व कारतूस बरामद, खालापार थाना क्षेत्र के शामली रोड़ पर मुठभेड़

➡️हाथरस- ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, डीपीएस स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड था मृतक, दूसरा व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना चंदपा क्षेत्र के कपुरा चौराहे की घटना

➡️इटावा- वरिष्ठ लिपिक के घर पहुंचे अंशुल यादव, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं अंशुल , मृतक लिपिक राजीव के परिजनों से मिले, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

➡️हरदोई- कुंए में अजगर मिलने से हड़कंप. सर्प मित्र द्वारा किया गया रेस्क्यू , वन दारोगा सचिन अनुसार 4 फीट लंबा था , कछौना थाना क्षेत्र के लोनहरा का मामला

➡️इटावा – घरेलू गैस से हो रही वाहनों में रिफिलिंग, घनी बस्ती में बेखौफ हो रही गैस रिफिलिंग, रिफिलिंग करते वीडियो हुआ वायरल , कोतवाली भरथना क्षेत्र का मामला

➡️ग्रेटर नोएडा- सीएम के नेतृत्व में प्रदेश निवेश, उद्योग का नया हब, यूपीआईटीएस 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया , UPITS 2025 बना उद्योग जगत के लिए गेम-चेंजर, वैश्विक बाजार तक पहुंच, उद्यमी बोले- थैंक्यू योगी जी , प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक बायर्स से जुड़ने का अवसर, योगी सरकार की नीतियों से उद्यमियों को नई पहचान, बुलंदशहर से ग्रेटर नोएडा तक सफलता की कहानियां, विदेशी बाजार में सराहे जा रहे यूपी के प्रोडक्ट्स, बी2बी मीटिंग्स ने खोले नए कारोबार के रास्ते, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बना उद्योग के विकास की रीढ़

➡️गोंडा – भाजपा विधायक की चौकी इंचार्ज को नसीहत , चौकी इंचार्ज राजू कनौजिया से बोले अजय सिंह , खुद सुधर जाओ, हम बदलेंगे तो ठीक नहीं होगा- सिंह, आपसे ज्यादा शिकायत किसी की नहीं मिल रही- सिंह, मैं इंस्पेक्टर को भी बता दिया कप्तान को भी- अजय, कर्नलगंज एक कार्यक्रम आए थे विधायक अजय सिंह

➡️ग्रेटर नोएडा- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ODOP के स्टॉल , हर ज़िले में बनने वाले प्रोडक्ट की प्रदर्शनी , मूर्तियां,हैंड क्राफ्ट,गिफ्ट आइटमों के प्रदर्शनी , ODOP का दूसरा संस्करण जल्द होगा जारी , ज़िलों की ख़ानपान वाली प्रदर्शनी जल्द शामिल होगी

➡️दिल्ली- आगरा से चैतन्यानंद की गिरफ्तारी , पटिलाया हाउस कोर्ट में पेशी हुई, बाबा चैतन्यानंद की कोर्ट में पेशी हुई, 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी है, चैतन्यानंद को कोर्ट से जेल भेजा गया, चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत

➡️श्रावस्ती- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, गिलौला क्षेत्र की बिजली व्यवस्था का मामला, भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय पहुंचे पावर हाउस , देवीपाटन क्षेत्र गोंडा चीफ पहुंचे गिलौला पावर हाउस, निस्तारण के लिए विभाग को दिए तत्काल निर्देश, दो सप्ताह से है बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

➡️कुशीनगर – मंत्री स्वतंत्र देव और दयाशंकर सिंह जिले में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों का किया स्वागत , बरेली के उत्पात पर बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , यह योगी जी की सरकार है- स्वतंत्र देव, गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा- स्वतंत्र देव , सड़कों पर उदंडता नहीं होनी चाहिए- स्वतंत्र देव

➡️बदायूं – गंगा स्नान के दौरान महिला सहित 3 डूबे, गोताखोरों ने दो लोगों को बचाया, डूबी महिला की तलाश में जुटी टीम, स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से हादसा, उझानी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️बहराइच- भारत-नेपाल सीमा पर नशे का कारोबार जारी, 20 लाख कीमत की 18 ग्राम स्मैक बरामद, नशे के सामान संग तस्कर हुआ गिरफ्तार , सीमा के पिलर संख्या 651/02 से हुई गिरफ्तारी, रूपईडीहा के मुनीरगंज कस्बा निवासी है रफीक, थाना रूपईडीहा इलाके के नेपाल सीमा का मामला

यह भी पढ़े

सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गूंजे स्वच्छता के संदेश

ग्रामीण डॉक्टर की निस्वार्थ सेवा से कालाजार पर ‘कसता शिकंजा’

सेवा पर्व के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

पटना के इंस्पेक्टर की डेंगू से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

मन की बात@ पीएम मोदी अपने उद्मेंबोधन में स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया

सीवान में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित

देश के साथ साथ आज बिहार में भी कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनडीय ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पुल का किया उदघाटन – अरबिंद मेनन

मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं के भीड़ ने तोड़ा सारा रिकार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!