ई०वी०एम० सीलिंग हेतु पदाधिकारी और कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

*नोडल पदाधिकारी,ई० वी०एम० कोषाग, सिवान द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/ कर्मी को सीलिंग का प्रशिक्षण अंबेदकर भवन के संवाद कक्ष में दिया गया* ।
प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग की ओर से प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षकों तथा नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, सिवान द्वारा प्रशिक्षण देते हुए चेक लिस्ट की बिन्दुओं पर यादृच्छिक रूप से पृच्छा की गई। ई० वी०एम०/ वी०वी०पैट कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी द्वारा भी सीलिंग की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी कर्मियों को तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पदाधिकारी गण को सीलिंग के कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के आलोक में सभी कार्यों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए।

*सभी से ई०वी०एम० का हैण्डस ऑन करवाने का निर्देश दिया गया।*
मास्टर प्रशिक्षक द्वारा बारी बारी से हैंड्स ऑन कराया गया तथा सीलिंग से सम्बंधित प्रश्न तैयार कर प्रशिक्षुओं से पृच्छा की गई और जवाब प्राप्त कर सभी को संतुष्ट किया गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान -सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग।
यह भी पढ़े
“गोधन भईया चलले अहेरिया, खोड़लिच बहीना देली आशीष ……!”
जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर अमनौर पहुँच माता बैष्णव देवी का किया दर्शन
मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश यात्रा के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सिसवन की खबरें : सिसवन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया
सारण पुलिस ने अपहरण एवं लूट की बड़ी योजना का किया पर्दाफाशः 05 अभियुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार
भगवानबाजार पुलिस ने लूट के 03 कांडों का सफल उद्भेदन, 03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार


