अमनौर में मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जनसुराज पार्टी के युवा नेता प्रियरंजन युवराज ने सोमवार को अपने पिता स्व. वीरेंद्र सिंह मुखिया की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद हरनारायण पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने दर्जनों छायादार और फलदार पौधे लगाए तथा लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियरंजन युवराज ने कहा कि उनके पिताजी हमेशा समाज और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सजग रहते थे। उनकी स्मृति को जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली का संदेश देने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सार्थक कार्य है।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण मात्र एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि उसकी देखभाल और संरक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा की शपथ ली और पर्यावरण बचाने की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने का वादा किया।
यह भी पढ़े
अमनौर में मां दुर्गा की पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गयी