पूर्व ज़िला पार्षद स्व. आशुतोष कुमार सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

पूर्व ज़िला पार्षद स्व. आशुतोष कुमार सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया नमन

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

सारण ज़िला के अमनौर प्रखंड अंतर्गत धरहरा गांव निवासी एवं पूर्व ज़िला पार्षद स्वर्गीय आशुतोष कुमार सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, राजनीतिक दलों के नेताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।सभा की अध्यक्षता उनके पुत्र ई. आदित्य सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष – अखिल भारतीय हिंदू महासभा, युवा मोर्चा एवं प्रवक्ता – भाजपा युवा मोर्चा) ने की।

 

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय आशुतोष कुमार सिंह के समाज सेवा के प्रति योगदान, उनके मिलनसार स्वभाव और जन सरोकारों से जुड़े कार्यों को स्मरण किया।सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंह का पूरा जीवन गरीबों, पिछड़ों, किसानों और आम जनता की सेवा में समर्पित रहा। वे पंचायत स्तर पर विकास की मूल धारा को मजबूत करने के लिए सदैव सक्रिय रहे। उन्होंने क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जिस ईमानदारी, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया, वह आज के समय में एक प्रेरणा है।उनकी सरलता और जनता से सीधे संवाद कायम रखने की प्रवृत्ति उन्हें एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बनाती थी।

 

वे किसी भी आम व्यक्ति की बात को ध्यानपूर्वक सुनते और तत्काल समाधान का प्रयास करते थे।सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस अवसर पर दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जतीन मगन, भाजपा नेता अजय शर्मा, कपिल मगो, राजेश तिवारी, रवि रंजन सिंह, प्रभात मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।अंत में ई. आदित्य सिंह ने कहा, “मेरे पिता का सपना था कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय और विकास की किरण पहुंचे।

 

मैं उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहा हूँ और युवाओं को भी समाज सेवा के लिए आगे आने की प्रेरणा देता हूँ।”
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय आशुतोष कुमार सिंह की निर्मम हत्या वर्ष 2023 में अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। यह मामला फिलहाल जिला एवं सत्र न्यायालय, सारण में विचाराधीन है। परिवार को न्याय की प्रतीक्षा है, और पूरे क्षेत्र में आज भी उनके जाने का शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़े

अंतरप्रांतीय लूटेरा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, कार व लूटे गये रुपये बरामद

फर्जी पुलिस अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट; खाते में ट्रांसफर कराये 80 हजार रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

सहरसा में लूट की वारदातों का खुलासा:दो अपराधी गिरफ्तार

गल्ला व्यवसायी के मुंशी के साथ लूट में 5 गिरफ्तार दो बाइक 

जनगणना में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा?

नवादा में 20 लूट कांड का खुलासा:3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कार-कट्टा और मोबाइल बरामद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!