पच्चीस हजार का इनामी अपराधी  सनकी राजा  गिरफ्तार

पच्चीस हजार का इनामी अपराधी  सनकी राजा  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सुपौल  जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी राजा कुमार उर्फ राजा कुमार यादव उर्फ ””सनकी राजा”” को त्रिवेणीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.

समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता करते एसपी शरथ आरएस ने बताया कि यह गिरफ्तारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई. टीम ने तकनीकी सहायता एवं खुफिया सूचना के आधार पर लालपट्टी, वार्ड नंबर 17 नगर परिषद क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

 

अभियुक्त के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 85/25 में फरार चल रहा था. आपराधिक इतिहास इनामी व कुख्यात अपराधी राजा कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

 

जानकारी के अनुसार अपराधी के खिलाफ त्रिवेणीगंज कांड संख्या 69/25, कांड संख्या 126/23, कांड संख्या 85/25 दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, आगे की पूछताछ जारी है और कुछ और अहम जानकारियां सामने आ सकती है.

यह भी पढ़े

बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी, वित्त विभाग ने दी सहमति

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत के 5 विकेट गिरे

बिहार में एक बार फिर घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने 20000 रुपये रिश्वत के साथ दबोचा

कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग

देश की न्यायिक व्यस्था को ठीक करने की जरूरत- CJI बीआर गवई

फ्यूल स्विच में गड़बड़ी या पायलट की गलती?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!