गुजरात में 12th फेल दो साइबर आतंकी गिरफ्तार••••!

गुजरात में 12th फेल दो साइबर आतंकी गिरफ्तार••••!

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर रहे थे ये देश विरोधी काम••••!

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

गुजरात एटीएस ने साइबर आतंकवाद मामले में जसीम शाहनवाज अंसारी को नाडियाड से गिरफ्तार किया है!

उस पर भारत विरोधी समूह में शामिल होने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 मई को 20 सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाने का आरोप है!

दोनों मिलकर जो टेलीग्राम चैनल चला रहे थे, उसका नाम ‘एनोनसेक’ था और उस पर इन्होंने फिलिस्तीन का झंडा भी लगा रखा था!

खास बात यह है कि ये दोनों आरोपी बारहवीं फेल हैं और बड़ी बड़ी वेबसाइटों को हैक कर रहे थे!

ये दोनों वेबसाइट हैक करने के सबूत टेलीग्राम के माध्यम से पाकिस्तान भेजते थे!!

यह भी पढ़े

यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार

 हत्या एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधकर्मी राहुल राय गिरफ्तार

विशेष निगरानी इकाई टीम ने की बड़ी कार्रवाई, बीडीओ और अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार

किसी भी थाने में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे बिहार के ये पुलिसकर्मी

दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार

भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे  2 युवक कट्‌टा के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!