हत्या के प्रयास कांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के प्रयास कांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना कांड सं0 139/25 (तेतर देवी पति अरुण यादव सा0 जिन बाजार, सबेया फील्ड थाना मीरगंज को उसके दामाद विजेन्द्र राय पिता रामनरेश राय ग्राम पृथ्वीपुर नरहा थाना पानापुर जिला छपरा द्वारा चाकू मारकर

 

जख्मी संबंधी) में त्वरित कारवाई करते हुए 06 घंटे के अंदर विजेन्द्र यादव को गिरफ्तार एवं घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया।

भोरे थाना कांड संख्या 8/25 (हत्या के प्रयास) के अभियुक्त जटाशंकर मिश्रा पे० सुजीत मिश्रा सा० जैतपुर थाना भोरे जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े

न्यायपालिका को भ्रष्ट करने में भाजपा का हाथ हैं- संजय राउत

हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से बरामद हुए नोटों का बंडल

बिहार दिवस पर जामो के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लगाये नारे

एडवोकेट सह पत्रकार के पुत्र डॉ राजू कुमार पांडेय ने ऑल इंडिया बार एग्जाम पास कर, किया क्षेत्र का नाम रोशन

Leave a Reply

error: Content is protected !!