बारी टोला चाकूबाजी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद, पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, बेतिया, (बिहार):
पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला में विगत 20 जुलाई 2025 को हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में घायल युवक अविनाश कुमार की 22 जुलाई को पटना के पीएमसीएच में मृत्यु हो गई थी। दूसरा घायल युवक राहुल कुमार अभी भी पटना के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
घटना के चार दिन बाद 24 जुलाई को मृतक की मां ने थाने में चार नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और 25 जुलाई को दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान संजीव कुमार उर्फ संजीत और उनके पिता लैश राउत उर्फ लैश प्रसाद के रूप में हुई है।
दोनों बारी टोला, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी हैं।पुलिस ने आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। चाकू पर खून के निशान पाए गए हैं। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े
नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय में नवनिर्मित गैलरी और प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया
आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे निजी अस्पताल?
मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण प्रसारित
राज्यपाल से शिक्षा पर संजय किशोर और अमरेंद्र कुमार ने किया विमर्श