जमुई में लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
नालंदा और गिरिडीह से पकड़े गए अपराधी, लूट में इस्तेमाल कार जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई के गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड पर एक अगस्त 2025 को हुई कार में बंधक बनाकर लूटपाट की घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नालंदा और झारखंड के गिरिडीह जिले के आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध में इस्तेमाल आल्टो कार और मोबाइल बरामद किया गया।
एसडीपीओ सतीश सुमन ने रविवार दोपहर गिद्धौर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक अगस्त को अपराधियों ने गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड पर पीड़ित को आल्टो कार में बंधक बनाकर लूटपाट और मारपीट की थी। बाद में पीड़ित को गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास छोड़ दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद सामग्री पुलिस ने नालंदा जिले के बेलसर गांव निवासी उमेश पासवान (26) पुत्र लालू पासवान और झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट निवासी सुरेश महतो (49) पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के पास से अपराध में इस्तेमाल आल्टो कार, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस कार्रवाई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घटना की प्राथमिकी के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
धनबाद की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान