अस्पताल में घुसे हथियारबंद दो अपराधी, एक पकड़ में आया; मरीज की हत्या की साजिश नाकाम

अस्पताल में घुसे हथियारबंद दो अपराधी, एक पकड़ में आया; मरीज की हत्या की साजिश नाकाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राजधानी पटना में उस समय हड़कंप मच गया जब दो हथियारबंद अपराधी एक निजी अस्पताल में घुसकर एक मरीज की हत्या करने पहुंचे। हालांकि अस्पताल कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से एक अपराधी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी से बची मरीज की जान जानकारी के मुताबिक, घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में घटी। जहां दो अपराधी अस्पताल में भर्ती प्रेम राज शाह को मारने के इरादे से दाखिल हुए।

 

प्रेम राज शाह को बीते 18 फरवरी को खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा जिया तमोली गली में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान गोली मारी गई थी और वह इसी अस्पताल में इलाजरत था। जैसे ही अपराधी अस्पताल में दाखिल हुए, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान एक अपराधी भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार बरामद गिरफ्तार अपराधी की पहचान लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है, जो एक कुख्यात अपराधी है।

 

पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक अपराधी सीढ़ी से कूदकर भागने की कोशिश करता है और गिर जाता है, फिर संभलकर भाग निकलता है। जबकि दूसरा अपराधी भागते हुए सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ जाता है।

 

पुलिस ने तेज की फरार अपराधी की तलाश चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी लक्ष्मण कुमार से पूछताछ शुरू कर दी है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ ने सतर्कता नहीं दिखाई होती, तो मरीज की जान जा सकती थी।

यह भी पढ़ें

फाइनेंस कर्मी की बैग में नहीं मिले पैसे तो गर्दन में मारी गोली

गोलीकांड मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

पटना में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

सीवान की खबरें :  महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ,एसडीपीओ ने मेंहदार में तैयारियों का लिया जायजा

बड़कागांव में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया

बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर   संगोष्ठी का आयोजन 

पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान.

मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!