वजीरगंज के दो अलग – अलग हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जिला के वजीरगंज थाना परिसर में सोमवार को गिरफ्तार आरोपित को प्रदर्शित करते पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, एक संवाददाता। वजीरगंज थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में हुई हत्या की दो अलग-अलग वारदातों के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय ने बताया कि बिहियाइन के आईटीबीपी जवान संजय कुमार की हत्या मामले में पहले दो आरोपित विजय यादव और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल पहले भेजा गया है।
इसी मामले में सोमवार को एक और नामजद आरोपित महेन्द्र यादव के पुत्र 26 वर्षीय संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।वहीं शनिवार को तरवां के भलुआही में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें 70 वर्षीय जाकिर खान की मौत इलाज के क्रम में एएनएमसीएच में हो गई थी।
जिसके बाद मृतक के भगीना फिरोज खान के बयान पर नामजद 13 अभियुक्तों के विरूद्ध मारपीट एवं हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में सोमवार को भलुआही निवासी नामजद 31 वर्षीय शमसाद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
भयमुक्त चुनाव के लिए पकड़े गए 80 वारंटी और वांटेड अपराधी, पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
दुनिया के जेलों में 10574 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से 43 को मौत की सजा मिली है
भारतीय न्यायालयों में 5.29 करोड़ मामले लंबित हैं,क्यों?