मधुबनी में 42 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार:जमीन विवाद का मामला
हरियारी गांव में मारपीट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में पुलिस ने जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 42 अवैध कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियारी गांव निवासी मोहन यादव उर्फ सुनील कुमार यादव और महेश्वर यादव उर्फ पाठक के रूप में हुई है।यह कार्रवाई हरियारी गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद के बाद की गई।
इस विवाद के चलते हुई मारपीट में कुल पांच लोग घायल हो गए थे। घायलों में महेश यादव के शरीर पर कारतूस के कई जख्म के निशान पाए गए थे।सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास भेजा गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में आवेदक वीणा कुमारी के आवेदन पर फुलपरास थाना में कांड संख्या 413/25 दर्ज किया गया था।पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली।
यह भी पढ़े
लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर शत शत नमन !
अररिया में भैंस चोरी और हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने दबदबा बनाया
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन