16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार,गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार,गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा जिले के  सदर थाना पुलिस ने चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि जिला सूचना इकाई द्वारा सदर थाना को सूचना दी गयी कि त्रिमूर्ति चौक के पास एक चार चक्का ब्लू रंग का बिना नंबर प्लेट की बोलेनो कार में कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर खड़े हैं.

जो किसी अवैध कफ सिरप तस्कर को पहुंचाने जा रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर सदर थाना की टीम जिसमें पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सअनि अजय कुमार पासवान, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिमूर्ति चौक के पास पहुंचे. जहां पहले से सड़क किनारे एक ब्लू रंग की बोलेनो कार खड़ी थी.

पुलिस जैसे ही कार के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर उसमें बैठे दो युवक कार को स्टार्ट कर भागने लगे. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया. उस कार की जब तलाशी ली गयी तो पुलिस ने उसमें से 16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पकड़े गये दोनों युवक से जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नया बाजार वार्ड नंबर 12 निवासी सीताराम यादव का पुत्र संजय कुमार एवं रूपनगरा वार्ड नंबर 46 निवासी मो कबीर का पुत्र मो सदरूल बताया. पुलिस बरामद कफ सिरप के साथ कार को जब्त करते दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जहां दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

यह भी पढ़े

1901 के बाद से जून सबसे गर्म महीना रहा, अब होगी झमाझम बारिश!

क्यों लाए गए नए आपराधिक कानून- अमित शाह

क्या राहुल गांधी ने ओम बिरला पर तीखी टिप्पणी कर दी?

नहीं रहे मशहूर शायर जफर रानीपुरी, साहित्य जगत में शोक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!