नेमदारगंज में मारपीट के दो मामले:पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।पहला मामला नेमदारगंज थाना कांड संख्या 272/25 से संबंधित है, जो 1 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया था।
इस मामले में BNS की धारा 126(2), 115(2), 118(1), 109, 303(2), 351(2), 352, 3(5) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने इसमें सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेश शर्मा, सुमित कुमार उर्फ सुमित गोस्वामी, वीरेंद्र गोस्वामी, सत्यानंद गोस्वामी उर्फ गुड्डू गोस्वामी, डब्लू कुमार, संजय गोस्वामी और मुकेश गोस्वामी शामिल हैं।
सभी आरोपी जोगी टोला, थाना नेमदारगंज, जिला नवादा के निवासी हैं।दूसरा मामला नेमदारगंज थाना कांड संख्या 273/25 है, जो भी 1 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया था। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 115(1), 109, 351(2), 352, 3(5) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें भूषण सिंह, कारू कुमार, पियूष कुमार और संजय सिंह शामिल हैं। ये सभी मलिकपुर, थाना नेमदारगंज, जिला नवादा के निवासी हैं।नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में मारपीट ⁴ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय नवादा भेजा गया है।
यह भी पढ़े
आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ः 04 अभियुक्त गिरफ्तार
आईआईटी-बॉम्बे की एक छात्र ने हॉस्टल की 10वीं मंजिल से लगा दी छलांग
जो भारत के हित में होगा, वही सरकार करेगी- पीएम मोदी
केस में पीएम मोदी और मोहन भागवत का नाम लेने को कहा जा रहा था – प्रज्ञा ठाकुर