कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार में कृषि विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विशेष इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी टीम ने कैमूर जिले के भभुआ में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अधिकारियों में अभियंता अंजनी कुमार और सहायक निदेशक रवि शंकर कुमार शामिल हैं। दोनों पर किसानों से 20 हजार रुपये नजराना लेने का आरोप है। निगरानी विशेष इकाई ने पुख्ता सूचना के आधार पर जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
रिश्वत लेते धराए अधिकारी बताया जा रहा है कि किसान से काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है।
निगरानी विशेष इकाई ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस ने 40 चोरी के मोबाइल किए बरामद:’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत मालिकों को सौंपे गए फोन
रघुनाथपुर : सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने को लेकर हुआ निरीक्षण
Parle-G फैक्ट्री बंद : एक युग का अंत, जानिए पूरी कहानी
सारण डीएम एवं एसएसपी ने माइनिंग टास्क फोर्स का किया समीक्षा बैठक
एसएसपी सारण ने सभी एसडीपीओ के साथ थानों की समीक्षा बैठक की दिए अहम निर्देश”
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार
पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद
स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

