अवैध हथियार दिखा भयभीत करने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र से तीन कट्टाें के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा गया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने मारपीट के एक मामले में अगले को भयभीत करने के लिए अवैध हथियार का खुल्लमखुल्ला प्रदर्शन किया था.
पुलिस ने हथियार प्रदर्शनी के मामले को गंभीरता लेते हुए थाना क्षेत्र के पचंबा गांव के बढ़ई टोले में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन कट्टे बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पचंबा गांव के बढ़ई टोला गांव निवासी अनिल मिस्त्री के बेटे विक्रम कुमार और बाढ़ो मिस्त्री के बेटे कपिल मिस्त्री के रूप में हुई है.
इनके पास से विभिन्न बोर के तीन कट्टा जब्त किये गये. गिरफ्तार अपराधियों के विरोध मारपीट, आर्म्स एक्ट के बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह का किया आयोजन
छात्राओं को परेशान करने वाले युवको पर 25,000 रूपया का किया गया चालान
सिधवलिया की खबरें : सावन के प्रथम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़