लूट व डकैती कांड के दो अपराधी गिरफ्तार

लूट व डकैती कांड के दो अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

अररिया  एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फारबिसगंज थाना की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दो अलग अलग जगहों पर छापामारी कर कई लूट व डकैती कांडों में वांछित जिला के दो टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम मो सरफराज पिता मो कासिम साकिन टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 थाना जोगबनी जिला अररिया निवासी व आशीष पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन ईदगाह नव टोलिया वार्ड संख्या 12 ढोलबज़्ज़ा थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है.

 

एसडीपीओ मुकेश कर साहा ने सोमवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अररिया के निर्देश पर प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में अररिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर जिला के टॉप टेन अपराध कर्मी मो सरफराज आलम पिता मो कासिम टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

 

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त घटना में गिरफ्तार मो सरफराज मुख्य लाइनर के साथ साथ अन्य अपराधियों के साथ इस घटना को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, क्योंकि उक्त अपराधी फारबिसगंज के एक व्यवसायी के यहां नौकरी करता था. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक उक्त कांड में कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार जिला का टॉप टेन अपराधी मो सरफराज का आपराधिक इतिहास पुराना है.

 

गिरफ्तार मो सरफराज के खिलाफ फारबिसगंज थाना कांड संख्या113/25,फुलकाहा थाना में कांड संख्या 169/24 व 178/24,नरपतगंज थाना में कांड संख्या 442/24 व 573/24 दर्ज है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर अररिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से जिला के एक अन्य टॉप टेन कुख्यात अपराध कर्मी के सूची में शामिल आशीष पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन ईदगाह नवटोलिया ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी को कॉलेज चौक के समीप से गिरफ्तार किया है.

 

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त गिरफ्तार जिला का टॉप टेन अपराध कर्मी थानाक्षेत्र के रंगदहा मुसहरी के समीप से हथियार के बल पर एक व्यक्ति से लूट करने का प्रयास किया था. उक्त घटना में एक अपराधी को अवैध देसी पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष फारबिसगंज राघवेंद्र कुमार सिंह,अपर थनाध्यक्ष अनि आदित्य किरण, राजनंदनी सिन्हा, अमित राज,सअनि दीपक कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें :  पुण्यतिथि पर अष्टयाम सह संकीर्तन को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

गैस लदे ट्रक ने साइकिल सवार मासूम को कुचला, मौत

सीवान में निगरानी के हाथों क्‍यों पकड़ा गया घूसखोर राजस्व कर्मी

कानूनगो ने पैमाइश के नाम पर पीड़ित से लिया पंद्रह हजार घूस, गिरफ्तार

गालीबाज जलालपुर थानाध्यक्ष ने सीओ सिटी को सुनाई झूठी दास्तान

गालीबाज थानाध्यक्ष ने पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने की दी धमकी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!