फाइनेंस कर्मी लूट कांड में दो अपराधी गिरफ्तार

फाइनेंस कर्मी लूट कांड में दो अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सहरसा जिला के सोनवर्षा कचहरी पुलिस थाना द्वारा लूट कांड मामले में लाइनर सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 11 जनवरी को एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी बेगूसराय निवासी विजय कुमार रजक साथ लूट मामले में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित शाम करीब 5 बजे परमिनिया गांव से सोनवर्षा कचहरी आ रहे थे। इसी क्रम में परमिनिया ढाला के पास बाइक पर सवार कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा रोक कर मारपीट किया गया एवं हथियार का भय दिखाकर कम्पनी का 1. 88 लाख रुपये बायोमैट्रिक मशीन एवं एक मोबाइल छीन लिया गया।

सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष अंजली भारती एवं वरीय पुलिस पदाधिकरियों के द्वारा तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल पडताल किया गया। गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर लूट कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया।घटना में लाइनर सहित कुछ छह अपराधी शामिल थे। अन्य फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने लूट की राशि 14 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल बाइक, बैग व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने धमशैनी निवासी सुरेन्द्र राम व लाइनर परमिनिया निवासी रतन कुमार को गिरफ्तार किया।रतन कुमार सोनपापडी बेचता था। उसी के घर समीप समुह का कलेक्शन जमा किया जाता था।

इसलिए अपराधियों ने उसे तीन हजार रूपये देने का लालच दे दिया। जिस कारण उसने कलेक्शन के बाद कर्मी के निकलने की सूचना दी थी। लूट के बाद उसे तीन हजार रुपये दिए गए थे।टीम में सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली भारती, पुअनि संदीप कुमार राम, प्रपुअनि अवनिश कुमार सहित अन्य शामिल थे।।

यह भी पढ़े

बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर

जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण  

  नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित 

हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज

गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए कुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?

महाकुंभ में महिला नागा साधु कैसे स्नान करती हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!