कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा जिला के भेजा थाने की पुलिस ने दलदल गांव में दो देसी कट्टा, चार कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से की. धराये अपराधी दलदल निवासी भगवान चौपाल व मंगल चौपाल है.
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर वह दलदल गांव पहुंचे. उन्हें देख कर बाइक पर बैठा एक व्यक्ति भागने लगा. दूसरा अपने घर में छिप गया. इस दौरान मंगल चौपाल के घर की तलाशी ली.
इस दौरान उसके पलंग के बक्शा से एक 12 बोर के कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि बाइक की डिक्की की तलाशी लेने सीट के नीचे से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने भागे अपराधी भगवान चौपाल को भी गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि धराया दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची में सुधार का कार्य आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया है
क्या बिहार चुनाव में महिला वोटर होंगी असली ‘गेमचेंजर’?