चोरी की मोटरसाइकिल और स्मैक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सीएसपी से लूट मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी राजा बाबू कुमार उर्फ झामलाल को गिरफ्तार किया है। वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ चौक का रहने वाला है। उसके साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।
चोरी की बाइक और स्मैक मिला ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने रविवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बड़का गांव की तरफ बाइक पर जा रहे हैं, जिनके पास चोरी की बाइक और स्मैक है। सरैया एसडीपीओ के निर्देशन में करजा थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा, जहां दो शातिर अपराधियों को पकड़ा गया, जिनमें से एक राजा बाबू उर्फ झामलाल था।
1.70 लाख रुपये की लूट झामलाल से पूछताछ में पता चला कि उसने 15 मई को करजा स्थित सीएसपी सेंटर से 1.70 लाख रुपये की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। साथ ही, सीएसपी से लूटी गई मोबाइल फोन भी एक दुकानदार के पास से बरामद की गई, जिसकी पहचान राजा कुमार के रूप में की गई।
अपराध की दुनिया में धकेलने के लिए प्रशिक्षण झामलाल ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी कई मामलों में आरोपित रह चुका है और जेल जा चुका है। बाहर आने के बाद वह नए लड़कों को गिरोह में शामिल करता था और उन्हें अपराध की दुनिया में धकेलने के लिए प्रशिक्षण देता था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि तीन अन्य बदमाशों की पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
नक्सलियों का कैंप ध्वस्त, आईईडी डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद
ज्योति पहलगाम हमले से पहले पाक क्यों गई थी?
बड़े हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह मारा गया
समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर
नंदकिशोर सिंह पीड़ित परिवार से मिले