चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया एसपी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. उक्त समकालीन अभियान के दौरान सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा सिकटी थाना क्षेत्र के नेपाल बोर्डर के पास कालु चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर सैदाबाद वार्ड संख्या 12 निवासी दिवाकर कुमार पासवान (19) पिता पुरनलाल पासवान व सिंघिया वार्ड संख्या 03 निवासी तौसीफ आलम (24) पिता जैनुद्दीन को 03 बोरा में कुल 216 लीटर नेपाली शराब व चोरी के 03 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि अग्रतर अनुसंधान के क्रम में बरामद चोरी के बाइक का इंजन नंबर व चेचिस नंबर पता करने पर ज्ञात हुआ कि एक बाइक चोरी का कांड पलासी थाना में व एक बाइक चोरी का कांड किशनगंज जिला में दर्ज है.
इस कार्रवाई के संबंध में सिकटी थाना कांड संख्या 06/25 के तहत बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में सिकटी थानाध्यक्ष पुअनि नरेंद्र कुमार, पुअनि हीरालाल राय, परि पुअनि उज्जवल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
यह भी पढ़े
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत
कर्ण नगरी में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का कार्यक्रम।
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत
जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी