तीन हथियार व सात कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
ट्रैक्टर चालक से 3.22 लाख रुपये लूटकर भाग रहे थे दोनों दो अपराधी,एसपी ने बताया कि जोकीहाट थाना पुलिस द्वारा दोनों अपराधी का नाम पता पूछने पर एक अपराधी ने अपना नाम पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के बेलाचांद वार्ड संख्या 07 निवासी मो शहाबुद्दीन उर्फ मो सरद, पिता समसुल बताया. वहीं दूसरे अपराधी ने अपना नाम मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत जोरावरगंज निवासी मो काशिम पिता कयूम बताया.
एसपी ने कहा कि दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस, बाइक सहित तीन मोबाइल बरामद की गयी है. वहीं घायल ट्रैक्टर चालक व दोनों अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में कराया गया है.
साथ ही जख्मी ट्रैक्टर चालक व अपराधी कासिम को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है. इस घटना में जोकीहाट थाना कांड संख्या 269/25 के तहत विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
पुलिस ने लूटकांड का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “नया सवेरा” के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई
दुधनाथ शिव मंदिर प्रकरण के त्वरित उद्भेदन हेतु SIT टीम का किया गया गठन
पॉस्को एक्ट मामले में पुलिस को मिली सफलता:औरंगाबाद चौकी पुलिस ने वांछित बाल अपराधी को किया गिरफ्तार