Headlines

छपरा जंक्शन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को सीआईबी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छपरा जंक्शन के पुराने माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ला का रहने वाला प्रभात कुमार व कटरा बारादरी के अमरजीत कुमार हैं। उन्होंने बताया कि रेल यात्री से लूटपाट करने वाले इन दोनों अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

 

उन्होंने बताया कि बलिया जिले के कलवारी भीमपुरा गांव के रहने वाले संतोष कुमार यादव गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस से भटनी से छपरा तक आए थे । प्लेटफार्म संख्या एक पर इन दोनों अपराधियों ने चाकू से घायल कर नकद ₹5000, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आदि सामान इन लोगों ने छीन लिया।

 

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों अपराधियों को पहचान की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों का अपराध का तरीका है कि वे सुनसान जगहों पर आने जाने वाले राहगीरों व रेलयात्रियों को हथियार व चाकू आदि का भय दिखाकर या घायल कर कीमती सामान, गहने, मोबाइल आदि की लूटपाट करते हैं ।

 

 

उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से यूनियन बैंक एटीएम, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, श्रम कार्ड, नकद 780 रुपए, घटना में प्रयुक्त दो चाकू, मोबाइल फोन व सभी कीमती करीब 35, 000 रुपये है। टीम में रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शाहिद अनवर अंसारी, सीआईबी के सब इंस्पेक्टर संजय राय, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, विनोद कुमार गुप्ता व अन्य शामिल थे।

यह भी पढ़े

04 मार्च  राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस  पर विशेष

भारत के पास हथियार बेचकर कमाने का बड़ा अवसर,कैसे?

शौर्य वेदनम कार्यक्रम से युवा वर्ग आकर्षित होंगे

बाराबंकी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,हत्यारोपी 3 सगे भाई गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!