डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 59 लाख की ठगी, दो साइबर अपराधी पटना से गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 59 लाख की ठगी, दो साइबर अपराधी पटना से गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

झारखंड की राजधानी रांची में साइबर अपराधियों के ठगी वाले पैतरों का जिक्र कर व्यपाक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. अनजाने फोन कॉल को रिसिव करने अनजाने लिंक को क्लिक करने से लोग बच रहे हैं. फिर भी कोई ना कोई इन साइबर अपराधियों की चंगुल में फंस ही जा रहा है.हालांकि पुलिस की सक्रियता से आए दिन साइबर अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं. इस मामले में रांची की साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पटना से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर एक शख्स को डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसाकर 59 लाख रु का अवैध हस्तांतरण करवा लिया था.

 

ठगी करने वालों का बिहार कनेक्शन दरअसल, सीआईडी के रांची साइबर थाना में 28 मार्च 2025 को एक कांड दर्ज हुआ था. पीड़ित ने बताया था कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए सीबीआई अधिकारी बताकर मनी लांड्रिंग का फर्जी केस करने और डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 59,44,307 रु. की साइबर ठगी की गई थी. इस मामले में छापेमारी कर पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से टिकिया टोली महेंद्रु से अजय कुमार सिन्हा और सौरभ शेखर नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

 

ठग के खाते में एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा रु. आए अभियुक्त ने महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति नाम से एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवा रखा था. इसी खाते में ठगी के पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे ताकि सामाजिक संस्था की आड़ में धोखाधड़ी को छुपाया जा सके. कल्याण समिति से जुड़े खाते को लेकर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर झारखंड, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, उत्तराखंड और बिहार की कुल 07 शिकायतें दर्ज हैं. गौर करने वाली बात ये है कि केवल एक दिन में इस बैंक खाते में 01 करोड़ 47 लाख 95 हजार 307 रु. ट्रांसफर हुए हैं.

यह भी पढ़े

टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन 

लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!