महावीरी विजयहाता में दो-दिवसीय सीबीएसई सीबीटी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का शुभारंभ

महावीरी विजयहाता में दो-दिवसीय सीबीएसई सीबीटी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान नगर के  विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के विशाल सभागार में आज “करियर परामर्श ” (करियर गाइडेंस) विषय पर दो दिवसीय सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जो कल तक चलेगा। पाँच घंटे की इस द्विदिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई के निर्देशों के आलोक में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी शामिल हुए।

 

यह प्रशिक्षण सीबीएसई द्वारा निर्धारित रिसोर्स पर्सन, श्री एजाज अहमद, शिक्षक, डीपीएस स्कूल सीवान तथा डॉ पुष्कल गिरि, प्रधानाचार्य, सेंट जोसेफ स्कूल, महाराजगंज द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों के बीच तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं के दौरान विभिन्न प्रकार के सही करियर विकल्प चुनने, तनावों के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूरगामी प्रभावों को समझने और इन समस्याओं से निपटने के लिए यथार्थवादी समाधान प्रस्तुत करना है, ताकि आचार्य बंधु-भगिनी विद्यार्थियों के बीच अध्ययन-अध्यापन कार्य के दौरान उनमें जीवन कौशलों का समुचित अधिरोपण कर सकें।

 

आज का सत्र दोनों – सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक – रूपों में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स का परिचय कराया तथा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र द्वारा उनका स्वागत एवं सम्मान किया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताया। सीबीएसई ट्रेनिंग के विद्यालय प्रभारी ( एसटीएनसी) आचार्य योगेन्द्र राय एवं उनके सहायक तथा इस कार्यक्रम के मंच संचालक डॉ संतोष कुमार सिंह द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी।

 

इस पूरे कार्यक्रम में प्रवीण चन्द्र मिश्र, सोमेंद्र गुप्ता, सरोज कुमार मिश्रा, देवानंद श्रीवास्तव, सिद्धि सागर मिश्र, संजय सिंह, अमन पाण्डेय, नवनीत कुमार, मनोज पाठक, श्रीमती ज्योति कुमारी, श्रीमती अनीता आचार्या, सन्नी पांडेय, प्रकाश चन्द्र वर्मा, राजेश तिवारी, सुभाष सिंह, सच्चिदानन्द पाण्डेय, श्रीमती प्रीति , श्रीमती सरिता आदि की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में महावीरी विजयहाता के साथ-साथ संत जलेश्वर अकादमी, बड़ा लौवां बनियापुर,सारण तथा इकरा पब्लिक स्कूल, सीवान के भी सभी आचार्य बंधु-भगिनी विशेष रूप से इस प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित हुए। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में सहभागिता के प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े

जन सुराज की ताकत जनता है – डा कृष्ण

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर एमजीसीयू में राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन छात्रों और शिक्षकों ने दिखाया अपना हुनर

पहाड़ों पर ही बादल फटने की अधिक घटनाएं क्यों होती है?

वोटर अधिकार यात्रा का रोड शो: एकमा में उमड़ा जनसैलाब, मंच सजा रह गया, महागठबंधन के नेतागण सीधे छपरा की ओर हुए रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!