“हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

“हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

श्रीनारद मीडिया, रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क 

जौनपुर। स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजा श्रीकृष्ण दत्त पी.जी. कॉलेज में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम के प्रथम दिन 12 अगस्त 2025 को क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रथम स्थान अंशु यादव और आर्यन तिवारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया, द्वितीय स्थान रूपाली मौर्य को मिला, जबकि तृतीय स्थान रंजीत यादव और खुशी तिवारी ने संयुक्त रूप से हासिल किया।

h

दूसरे दिन 13 अगस्त 2025 को व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शंभू राम ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. करमचंद यादव (सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज) ने संविधान के आदर्श मूल्यों और आम जनता के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी (असिस्टेंट प्रोफेसर, टी.डी.पी.जी. कॉलेज) ने कहा कि संविधान विविधता में एकता का प्रतीक है और 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी स्थिर व अडिग है, इसलिए यह हमारा स्वाभिमान है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सत्यराम प्रजापति ने की। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित एवं जागरूक किया। आयोजन महाविद्यालय की आइ.क्यू.ए.सी. इकाई द्वारा किया गया, जिसमें संयोजक प्रो. डॉ. अनामिका सिंह, सहसंयोजक डॉ. लाल साहब यादव सहित डॉ. मनोज कुमार वत्स, डॉ. अनिल कुमार मौर्य, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. रामानंद अग्रहरि, डॉ. रमेश चंद्र सोनी, डॉ. विष्णुकांत तिवारी, डॉ. संतोष कुमार पांडे और श्री सुधाकर मौर्या की विशेष भूमिका रही।

कार्यक्रम में डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. विष्णु मौर्य, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. नीता सिंह, डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. मनोज पाठक, डॉ. गंगाधर शुक्ला और डॉ. सुधाकर शुक्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन एवं संयोजन का कार्य डॉ. लाल साहब यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) ने किया, जबकि आभार ज्ञापन शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं I.Q.A.C. सदस्य डॉ. मनोज वत्स ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!