बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में दो घायल,दस के खिलाफ आवेदन.

 बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में दो घायल,दस के खिलाफ आवेदन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

थाना से लेकर परचून दुकान तक पहुंचा कोरो ना तीन हुए पॉजिटिव.

भारतीय किसान संघ ने नौ सूत्री मांगो को ले मुख्यमंत्री के नाम बी डी ओ को दिया ज्ञापन.

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान

सीवान में भगवानपुर हाट, थाना क्षेत्र के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के महना गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद में एक पक्ष से दो लोग जख्मी हो गए । जख्मी में अभिषेक कुमार व पन्ना देवी शामिल है। जिनका इलाज सी एच सी भगवानपुर में किया गया । इस मामले में जख्मी पन्ना देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही विधा राय,दीपक कुमार, हीरा कुमार उर्फ पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार,अमित कुमार,पवन कुमार,अकलू राय,पवन कुमार,साहेब राय ,गजेंद्र कुमार द्वारा लाठी,डंडा व फरसा से हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाया है तथा गले से मंगल सूत्र तथा पचास हजार रुपया घर से लूट लेने का आरोप लगाया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है ।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई कोरोना जांच में तीन लोग पॉजिटिव मिले ।
पॉजिटिव मिलने वालों में थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि गाँ व का चौकी दार , गोपालपुर
निवासी भगवानपुर बाजार के परचून दुकानदार तथा रामपुर पांडेय टोला की एक महिला
शामिल गई । इस तरह से तीन दिनों में पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर दस हो गई है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल में चल रहे एंटीजन जांच में
तीन लोग संक्रमित पाए गए है । सभी संक्रमितों को दवा एवं हिदायत देकर होम आइसोलेशन
में रहने का सलाह दिया गया है ।

प्रदेश के किसानों के समस्या के निराकरण के लिए मंगलवार को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने बी डी ओ डॉ कुंदन कुमार से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सवालिया बिहारी पांडेय ने किया ।  उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि किसानों को कृषि के समय खाद बीज अनुदानित दर पर मुहैया कराया जाय , नहरों के वितरणी के अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए , मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए तथा मनरेगा मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित की जाय , किसानों के फसलों को जंगली सूअर तथा नील गायों से बचाने की व्यवस्था की जाए ,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्य में भी लागू हो , कृषि बिजली फीडर चालू किया जाय , वृद्धा पेंशन राशि में बढ़ोतरी की जाय , किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी की जाय आदि । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव , कृष्ण कांत पांडेय , सलाउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!