सारण में दिनदहाड़े गोलीबारी,दो की मौत,तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी-अमनौर मुख्य मार्ग पर जलालपुर चौक पर गुरुवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।अज्ञात अपराधियों ने कार सवार दो युवकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें राहुल पाण्डेय(26) की मौत हो गई जबकि सूरज कांत कुमार(17) गंभीर रूप से जख्मी हो गया।गंभीर रूप से जख्मी सूरजकांत कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
मृतकों में राहुल पाण्डेय (26) भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव के पूर्व उप मुखिया विनोद पाण्डेय का पुत्र व सूरज कुमार (17) सुधांशु पाण्डेय का पुत्र बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के करीब 2 बजे भेल्दी थाने के जलालपुर चौक पर एक होंडा अमेज कार आकर रुकी और इसी बीच कार से एक युवक सामान लेने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। तभी कार के भीतर से अचानक गोलियां चलीं। गोली लगते ही ड्राइवर सीट पर बैठा युवक सड़क पार कर भागा, लेकिन खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ा।
इसी दौरान कार से उतरे दो अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए धान के खेत की ओर भागने के बाद एक ई-रिक्शा से कुछ दूर जाकर अपाची बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को गड़खा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान राहुल पाण्डेय की मौत हो गई।सूरज को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां गुरूवार की रात मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी संजय कुमार व मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल पाण्डेय पर भेल्दी थाना में तीन और मकेर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है।मृत राहुल पाण्डेय अपराधिक प्रवृति का था।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
अमनौर में माता वैष्णो देवी की निकली भव्य डोली यात्रा
अमनौर के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाना मेरा लक्ष्य : मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू
सिसवन की खबरें : विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार
एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश