जमानत पर छुटे  दो  दो नेता बिहार में यात्रा कर रहे हैं : शहनावाज हुसैन

जमानत पर छुटे  दो  दो नेता बिहार में यात्रा कर रहे हैं : शहनावाज हुसैन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शहनवाज़ हुसैन ने  किया प्रेसवार्ता

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आज सिवान परिषदन मे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शहनवाज़ हुसैन ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार मे एनडीए की सरकार बनाकर ही दम लेना है। बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व मे बिहार के अंदर विकास की गाथा चल रही है।आप सब को बताना है सब जगह पार्टी ने तय किया था कि रविशंकर जी राजीव प्रताप रूडी जी मैं संजय जयसवाल और पार्टी के नेता अजय आलोक और राम कृपाल जी जैसे नेता अलग-अलग दिन अलग-अलग जिले में जाएंगे।

हमें पता चला है कि दो लोग जमानत पर छुटे हुए दो नेता यात्रा कर रहे हैं। एक लैंड फॉर जॉब में है एक नेशनल हेराल्ड के केस में जमानत पर है दोनों जमानती नेता सासाराम से अपना यात्रा शुरू किया है।

मैं भी सासाराम से अपना यात्रा शुरू किया है। मै उनका पोल खोलते हुए सासाराम,गया,औरंगाबाद, गया,गया जी गया नवादा गया नालंदा,शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर,जमुई बांका, पूर्णिया मोतिहारी गोपालगंज होते हुए सिवान आया। राहुल गाँधी जहा जहा जा रहे है उनसे पहले मै वहा पहुंच के फरेबी लोगों से बिहार कि जनता को बचा रहा हु।

 

वह लोग बीजेपी पर हमला करते-करते संवैधानिक संस्था पर हमला कर रहे हैं।चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं.। वह बिहार को 90 के दौर में ले जाना चाहते हैं। वे लोग बांग्लादेशी रोहिणी को यहां का नागरिक बनना चाहते हैं वोटर बनाना चाहते हैं। लेकिन यह नहीं होने वाला है। राहुल गांधी की यात्रा से सबसे अधिक दुखी तेजस्वी प्रसाद यादव हुए हैं क्योंकि जब प्रधानमंत्री की बात आई तो तेजस्वी यादव ने बता दिया कि प्रधानमंत्री पद के दावेदार राहुल गांधी होंगे लेकिन जब बिहार के मुख्यमंत्री बनने की बात आई तों राहुल गांधी ने कन्नी काट लिया। और यह स्पष्ट नहीं किया कि यदि उनके सरकार आती है तो क्या बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे।

 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली में मेहनत किया था वहां उनको जीरो आया था बिहार में भी उनका रिजल्ट जीरो होगा बिहार की जनता ने पूरी तरह से राहुल गांधी के यात्रा को असफल बना दिया है उनकी यात्रा में सिर्फ टिकट की इच्छा रखते हैं वैसे लोग आ रहे हैं। हमारे नेता नरेंद्र मोदी 53 बार बिहार आए है फिर पूर्णिया आएंगे हम लोगों ने काम करके देखा है हम लोगों ने आप जानते हैं की बिहार के पूर्णिया में जल्दी एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाली है.।हम लोगों ने पूर्णिया के एयरपोर्ट को बना दिया है उसका भी क्रेडिट लेने कोई आ जाएगा.। नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा जीतेगा सरकार बनेगी।

 

इसमें कोई शक् कि गुंजाइश नहीं है।केंद्र सरकार ने 2024 में 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर दिया जिसमें 3 लाख करोड रुपए केंद्र ने दिए पटना एयरपोर्ट का विकास हुआ। और भी 6 हवाई अड्डे बिहार के अलग-अलग कोने में बंन रहा है है।एक नमो भारत 10 बंदे भारत और 6 अमृत भारत ट्रेन बिहार को सौगात में मिली। मखाना को प्रमोट किया है।हम लोगों ने बोधगया में आईआईएम भागलपुर में ट्रिपल आईटी और आईआईटी पटना को भी विस्तार किया। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के बाद अब अपने बिहार में सीता जी का मंदिर बनने जा रहा है।

 

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल 5000 बेड का अस्पताल बनाने जा रहे हैं इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी को बधाई देता हूं मंगल पांडेय जी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। इससे बहुत से लोगों को जलन हो रही है। अभी बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं। इससे राजद की बत्ती गुल हो गई है।हम लोग जो बुजुर्ग हैं विधवा है दिव्यांग है उनका पेंशन भी 400 से 1100 किया। हम लोग हर पंचायत में एक विवाह भवन बनाने जा रहे हैं.। विधानसभा चुनाव आने वाला है।

 

बिहार की जनता सरकार बनाएगी। जो हमारे विरोधी है वह देखते रह जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव सहकारिता नेता मनोज कुमार सिंह विशु्त्री के उपाध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय प्रदेश के मंत्री नंद प्रसाद चौहान जिला महामंत्री अनुराधा गुप्ता राजेश श्रीवास्तव धनंजय कुमार सिंह मुकेश कुमार बंटी मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक अजीत कुमार शेरखान इत्यादि लोग उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़े

वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक

मशरक की खबरें :  सड़क का अतिक्रमण  सड़क जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण

निगरानी की टीम ने घुसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

भाषण में आर.एस.एस के निहितार्थ

देश के लिए धर्म या जाति व वंशवाद की राजनीति घातक

सीवान की खबरें :    मतदाता सूची के कार्य करने के लिए प्रखंड कार्यालय में  बीएलओ को बैठने का जगह नहीं, मंदिर में बैठ कर रहे हैं कार्य

राहुल गाँधी ने बिहार और उसके लोगों को “गाली” देने वाले लोगों को इकट्ठा किया है-गिरिराज सिंह

27 अगस्त 📜 दोराबजी टाटा की  जयंती पर विशेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!