मदरसा के 2 छात्रों ने मिलकर तीसरे का गला रेता, किशनगंज की वारदात, चौंका देगी वजह
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के किशनगंज में बीते शनिवार (02 अगस्त, 2024) की रात मदरसा के एक 10 साल के छात्र की हत्या हुई थी. सोमवार (04 अगस्त, 2025) को इस वारदात के पीछे का कारण भी सामने आ गया जो चौंकाने वाला है. एसपी सागर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. इस हत्याकांड में शामिल दो छात्रों को भी पकड़ा गया है. ये दोनों नाबालिग हैं. 15 से 16 साल के आसपास दोनों की उम्र होगी.
एसपी ने बताया कि दो अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि मोतिहारा मदरसा के पीछे स्थित कब्रिस्तान में एक बच्चे का शव मिला है. सूचना के सत्यापन के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. अनुसंधान में पता चला कि इस हत्याकांड में मोतिहारा तालुका मदरसा के दो छात्र ही शामिल हैं.
घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं दोनों बालकों ने घटना के समय जो कपड़ा पहना था वह उसे भी बरामद किया गया है.मदरसा बंद करवाने के उद्देश्य से की गई हत्या, पूछताछ के क्रम में पुलिस को दोनों छात्रों ने बताया कि इन लोगों ने योजना बनाई थी कि मदरसा के ही किसी छात्र की हत्या कर देंगे तो मदरसा बंद हो जाएगा और हम लोग अपने घर चले जाएंगे.
दोनों आरोपी बालक पिछले कई दिनों से योजना बना रहे थे.पहले भी कर चुके थे एक छात्र के मर्डर का प्रयास एसपी सागर कुमार ने बताया कि दोनों ने पहले भी एक बच्चे की हत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन मदरसा के और छात्र वहां पहुंच गए थे इसलिए मर्डर नहीं कर पाए.
दो अगस्त की रात करीब 12 बजे मदरसा का छात्र जहीरुद्दीन शौच करने के लिए बाथरूम की ओर गया. इसी दौरान दोनों आरोपी बालकों ने मौके का फायदा उठाते हुए उस पर हमला किया और जहीरुद्दीन की गला रेतकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़े
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..