समस्तीपुर में हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
तीन अवैध कट्टा के साथ पुलिस ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर जिले के मोरवा हलई थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक होटल में बिरयानी खा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तीन कट्टा और मोबाइल बरामद किया है।आरोपियों की पहचान प्रदीप और बिट्टू के रूप में हुई है।
दोनों हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा के रहने वाले हैं। शनिवार को एएसआई नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल निकला था। थाना प्रभारी शैलेश कुमार को सूचना मिली। पुलिस ने थाना से एक किलोमीटर दूर कृष्णा चौक स्थित एक होटल से दोनों को पकड़ा।
बरामद किए गए हथियारों में से दो कट्टा पुराने हैं और एक चालू हालत में है। हालांकि, आरोपियों के पास से कोई कारतूस नहीं मिला है। पुलिस को आशंका है कि कारतूस वाला एक और युवक मौके से फरार हो गया है।
पुलिस को शक है कि आरोपी कट्टा दिखाकर बाइक छिनतई और लूटपाट करते थे। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है। मामले की जानकारी डीएसपी और एसपी को दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
टीबी उन्मूलन अभियान – पोषण की कमी टीबी रोगियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती: डॉ अंजू सिंह
गोरखपुर में टोमेटो फ्लू की दस्तक, अब तक 12 मासूम संक्रमित
सीएम नीतीश कुमार ने सीवान को दिये विकास की सौगात, 9 योजनाओं का किया शिलान्यास