बिहार में 13 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

बिहार में 13 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोतिहारी पुलिस ने जिले के कोटवा के राजापुर मठिया के पास से बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 12.90 लाख रुपये के जाली नोट मिले हैं. वहीं इस मामले पुलिस उस शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जिसे ये नकली नोट पहुंचाने थे. लोकसभा चुनाव के दौरान नकली नोट पकड़े जाने से कई सवाल उठ रहे हैं. आशंका है कि ये नोट चुनाव के दौरान खपाए जाने थे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर नकली नोटों की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश से कोटवा आ रहे हैं. इसके बाद सादे लिबास में पुलिस ने एनएच 27 पर सतर्क फील्डिंग तैनात कर दी. इस दौरान राजापुर मठिया के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को दो बैग के साथ पकड़ा गया. बैग की तलाशी ली गई तो नकली नोट बरामद हुए.उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों तस्कर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर कसया का मुकेश राजभर और संत कबीर जिले के बखिरा का जमील अख्तर शामिल हैं.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि कोटवा के एक व्यक्ति को नकली नोट पहुंचाना था. इससे पहले कि वह नकली नोट थमा पाता पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि नकली नोट की डिलीवरी लेने वाले कोटवा के तस्कर की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 500-500 रुपये के थे सभी नोट एसपी ने बताया कि जब्त किये गये सभी नकली नोट 500-500 रुपये के हैं. दोनों तस्कर नकली नोट लेकर बाइक से उत्तर प्रदेश से मोतिहारी कोटवा पहुंचे थे. उसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि इनका पाकिस्तान या बांग्लादेश स्थित नकली नोट तस्करों से कोई संबंध है या नहीं.पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

लोकसभा चुनाव से पहले कोटवा में नकली नोटों की डिलीवरी कई सवालों को जन्म दे रही है. चुनाव से पहले नकली नोट का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. छापेमारी में सदर-2 डीएसपी जितेश कुमार पांडे, कोटवा थाना प्रभारी राजरूप राय, जिला खुफिया इकाई के अनुज पांडे, अमित कुमार, मनीष कुमार, कोटवा थाना की महिला इंस्पेक्टर दीप्ति कुमारी, सिपाही नित्यानंद दुबे, लव कुमार व अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

यह भी पढ़े

पटना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने चार गोली मारी; जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था

धर्म के आधार पर आरक्षण का क्या तर्क है?

फ्रांस का महान सम्राट व योद्धा नेपोलियन बोनापार्ट

9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ हवन पूजन एवम परिक्रमा के साथ हुआ संपन्न

सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करनी होगी आदर्श आचार संहिता की पालना : माधवी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!