एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश

एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र में करीब तीन माह पूर्व मझौलिया थाने के पटबंदी गांव निवासी युवक दीपक गुंजन पटेल सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई। उसके दोस्तों ने धोखे से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपितों में पुरुषोत्तमपुर थाने के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी रोहित कुमार पिता महेंद्र गिरी, मुराद आलम पिता बिस्मिल्लाह मियां और प्रदीप कुमार उर्फ साधु कुमार पिता रामजी पासवान शामिल हैं।

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि जिस नाबालिग लड़की से दीपक गुंजन पटेल प्रेम करता था, उसी से आरोपित रोहित भी प्रेम कर रहा था। दीपक को रास्ते से हटाने के लिए रोहित ने अपने साथियों मुराद आलम और प्रदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची,पहले दीपक को होटल में बुलाकर नशा पिलाया, फिर रेलवे ट्रैक पर ले जाकर पत्थर से कुचकर हत्या कर दी। घटना को मोड़ देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था।

 

नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 7 जुलाई को बलथर थाने के भौंरा रेलवे ढाला के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था।मामले में मृतक की मां मंतुरा देवी के आवेदन पर बलथर थाना में कांड दर्ज किया गया था।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का पर्दाफाश करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है,एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में संलिप्त एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े

लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर शत शत नमन !

अररिया में भैंस चोरी और हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने दबदबा बनाया

Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!