भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे 2 युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार
तलाशी में युवकों के पास से कारतूस भी मिला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर में कट्टा के साथ 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। शाहकुंड पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक हथियार के साथ खैरा से पचरुखी की तरफ जा रहे थे।
ग्राम जमालपुर के पास दो कट्टा, 2 कारतूस के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मुर्शीद आलम के बेटे फैयाज और महमूद आलम के बेटे के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि तलाशी ली तो देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि युवक के पास पहले से हथियार था। घर में रखा हुआ, उसे बेचने के लिए एक व्यक्ति के पास जा रहा था। हम लोग उस व्यक्ति का भी पता लगा रहे हैं। गिरफ्तार अपराधी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत
यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है!
क्या मनीष कश्यप के पाक सेना प्रमुख मौलाना मुनीर से निजी संबंध है?