डिक्की तोड़कर चोरी किये पांच लाख रुपये के साथ उच्चका गिरफ्तार

डिक्की तोड़कर चोरी किये पांच लाख रुपये के साथ उच्चका गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट   डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये चोरी कर भाग रहे,बदमाश को पुलिस ने एक घंटे के अंदर पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपित की पहचान कटिहार के रौतारा निवासी सिद्धार्थ कुमार के रूप में हुई. उसके पास से चोरी की पूरी रकम, पैन कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है.चोरी में इस्तेमाल की गयी काली अपाची बाइक भी जब्त की गयी है. जब्त बाइक भी चोरी की है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उरवा गांव के व्यवसायी रोहित राय ने एसबीआइ से पांच लाख रुपये निकाले थे. रकम को पैन कार्ड के साथ बैग में रखकर बाइक की डिक्की में बंद किया और सब्जी लेने बाजार गये. इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने डिक्की का लॉक तोड़कर बैग चुरा लिया और अपाची बाइक से फरार हो गये. सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी गयी. करीब 10 किलोमीटर दूर एक आरोपित को पकड़ लिया गया. दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा.उसकी पहचान हो चुकी है. जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि यह नया गिरोह है, जो अंतरजिला स्तर पर वारदात को अंजाम देता है. पकड़े गये आरोपित के पास से एक झोला भी मिला है. जिसमें कपड़े थे. गिरोह वारदात के बाद कपड़े बदलकर लोगों को भ्रमित करता है.

 

नशे में हथियार के साथ घूम रहा युवक गि​रफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर| ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां स्थित महादेव ठाकुर के घर के समीप देर रात पुलिस ने युवक को शराब के नशे में हथियार लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बबलू उर्फ डब्लू खान झिटकहियां का ही रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसकी शर्ट की जेब से दो कारतूस और दो खोखा मिला, जिन पर KF 7.65 अंकित था। पुलिस ने जब्ती सूची तैयार कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसके मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पु​िष्ट हुई।

 

यह भी पढ़े

बिहार सरकार ने  सात IPS अधिकारियों को किया तबादला

खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, शराब पीते 5 और लोग भी आए गिरफ्त में

कार से 106 किलो गांजा बरामद किया, तस्कर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!