रघुनाथपुर के फिरोजपुर में उलेमाओं का हुआ सम्मान
समाज में एकता का दिया संदेश
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखण्ड के फिरोजपुर निवासी कुशहरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता एवं मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर के अध्यक्ष अफाक अहमद के पैतृक आवास फिरोजपुर बैतूल हिकमा पर उलेमाओं के सम्मान में पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 15 सौ साल यौमे वलादत जश्ने ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर हलीमा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री अहमद ने कहा कि उलेमा समाज के रहनुमा हैं, जो बच्चों को दिनी तालीम से जोड़ने तथा कौम के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में मौलाना गुलाम मुस्तफा साहब, हाफिज मोहम्मद फरजान फिरोजपुरी, मौलाना शमीम अहमद मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद हुसैन साहब, हाफिज अब्दुल मतिन सिद्दीकी , हाफिज मोहम्मद इजहार साहब दिलावरपुर, मौलाना शमशीर आलम साहब चकरी , हाफिज अब्दुल रऊफ साहब तथा अन्य लोगों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. मोहम्मद रज़ा, मुहम्मद बशीरुल्लाह, नेहाल अली सिद्दीकी ,कमर फारुकी ,मोहम्मद शोएब पचबरवा, गौसे आज़म सिद्दीकी , एहतेशामुल हक सिद्दीकी, असगर अली, समीर क़ाज़ी,भोलू,मोहम्मद जैनुद्दीन,समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
आर्म्स एक्ट में दस वर्षों से फरार अभियुक्त धराया
प्रत्येक मनुष्य के भीतर ईश्वर का स्वरूप है- प्रमोद कुमार मल्ल
समस्तीपुर में हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
गोरखपुर में टोमेटो फ्लू की दस्तक, अब तक 12 मासूम संक्रमित
सीएम नीतीश कुमार ने सीवान को दिये विकास की सौगात, 9 योजनाओं का किया शिलान्यास
सीवान की खबरें : करमासी गांव में हुई मारपीट में महिला घायल