सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्‍या

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्‍या

रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में दस दिन में हुई तीन बड़ी घटनाएं,अपराध को रोकने में सम्राट की पुलिस विफल

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में बनी नई सरकार में  भी अपराधियों का मनोबल कम नहीं हुआ है .  सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के नजदीक प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के युवा मुखिया राधा साह को अपराधियों ने बुधवार की शाम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि   मुखिया राधा साह किसी का अंतिम संस्कार कर नरहन घाट से एक बाइक अपने दो साथियों के साथ  बीच में बैठकर शाम 6 बजे के करीब घर जा रहे थे तभी फुलवरिया मोड़ के नजदीक बुलेट  पर सफेद कपड़ा पहने और गमछा से मुंह ढके अपराधियों ने तीन चार गोली मारकर मुखिया को मौत के घाट उतार दिया।

मुखिया के साथ दो साथियों को गोली नहीं लगी है लेकिन मौत को नजदीक से देखने से हालत खराब है।आनन फानन में राहगीरों के सहयोग से मुखिया को अस्पताल लाया गया जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नई सरकार बनने के बाद रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में महज दस दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम देकर  पुलिस की मनसूबे पर पानी फेर दिया है।  4 नवम्बर की रात को टारी बाजार निवासी मृत्युंजय भगत के बंद घर से तीस लाख की चोरी, 27 नवम्बर को 12 बजे दिन में टारी बाजार के कृष्णा ज्वेलर्स से 30 लाख की लूट और आज मुखिया का मर्डर) सेरघुनाथपुर वासी दहशत में है। अपराध को रोकने में सम्राट चौधरी की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े

देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

लालू यादव का परिवार सर्कुलर रोड वाला आवास क्यों नहीं खाली करता?

ईसाई बनने वाले व्यक्ति अनुसूचित जाति का लाभ नहीं ले पायेगें-हाईकोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!