भाला घोंप कर चाचा और भतीजे की हत्या, ईंट रखने को लेकर हुआ था विवाद.

भाला घोंप कर चाचा और भतीजे की हत्या, ईंट रखने को लेकर हुआ था विवाद.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

गंगा घाट पर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव को नोचते रहे कुत्ते

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पटना में अथमलगोला थाना के जमालपुर बड़हिया गावं में दो पक्षों में हुए जमीन विवाद में बुधवार की देर शाम चाचा-भतीजे की भाला घोंप कर हत्या कर दी गयी. दो लोगों की हत्या की सूचना पुलिस को घंटों बाद पता चली जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय लोगों ने जानकारी थी तो अथमलगोला थाना की नींद खुली.

ईंट रखने को लेकर हुआ विवाद

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की जमीन पर उसके ही गोतिया मन्ने सिंह ने ईंट का ढेर रखवा दिया था, जिसे देखने के बाद 28 वर्षीय रत्नेश सिंह उर्फ कैलू अपने भतीजे रोशन व अन्य परिजनों के साथ ईंट हटाने के लिए कहने गये थे. इसी क्रम में हुई कहासुनी में मारपीट शुरू हो गयी. तभी अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने भाले से वार कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी 18 वर्षीय रोशन कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि रत्नेश कुमार की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक को भी गंभीर चोटें आयी है. जिसका इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है.

जमीन को लेकर था विवाद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. एक तरफ लाश का पोस्टमार्टम कराये जाने की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस छापेमारी करने में जुट गयी. परिवार के लोगों के ही बीच जमीन विवाद था जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हर एंगल से अनुसंधान करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.

चाचा की होने वाली थी शादी

अथमलगोला थाना क्षेत्र की कल्याणपुर पंचायत के जमालपुर गांव में चाचा-भतीजे की हुई निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. एक तरफ रत्नेश चाचा की शादी हाल ही में होने वाली थी जिसकी तैयारी में परिजन जुटे हुए थे वहीं रोशन बीए में पढ़ाई कर रहा था और अपने परिवार के लिए बेहतर करना चाह रहा था.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

रोशन के बारे में बताया जाता है कि वह पढ़ने लिखने में बहुत ही मेधावी था और उसका लक्ष्य भी बहुत ऊंचा था, लेकिन परिवार और पिता का अब हौसला टूट सा गया है. चाचा-भतीजे की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं महिलाएं भी माथा पटक-पटक कर रोते-बिलखते नजर आयीं. स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी किसी तरह रोशन के पिता को ढांढ़स बनाने में जुटे रहे, लेकिन आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.

 

पटना सिटी के खाजेकलां व चौक थाना की सीमा पर स्थित हीरानंद शाह घाट के समीप में गंगा तट पर अज्ञात व्यक्ति का शव दो थाने की सीमा विवाद में घंटों फंसा रहा, स्थिति यह थी कि शव कुत्ता व कौवा का ग्रास बन रहा था.

स्थानीय लोगों ने दो थानों को दी सूचना

हालांकि बुधवार की सुबह चौक थाना पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को ही शव गंगा में बहते हुए तट पर आकर हीरानंद शाह घाट के पास लग गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दोनों थानों की पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर दोनों थाना पुलिस सीमा क्षेत्र के विवाद में नहीं पहुंची. इसी बीच तट पर लावारिस शव को कुत्ता व कौवा नाेंचने लगे.

दुर्गंध से लोगों का रहना-टहलना मुहाल

स्थिति यह थी कि मंगलवार की शाम से शव गंगा तट पर पड़े होने से दुर्गंध उठने लगा था, पशुओं के नोंचने से स्थिति खराब हो रही थी. इसी बीच बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे चौक थाना के जमादार योगेंद्र राम मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.

डूबने से मौत होने की सम्भावना

पुलिस के अनुसार शव देखने से प्रतीक होता है कि पांच से छह दिन पुराना है. संभावना है कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई होगी, क्योंकि शव पानी में फूलने के साथ सड़ गल गया था. पुलिस ने बताया कि मृतक कि उम्र लगभग 50 वर्ष वर्ष है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव को 72 घंटे सुरक्षित रखा जायेगा. सुबह व शाम को गंगा तट पर काफी संख्या में घूमने के लिए आते है. पुलिस की इस रवैया से लोगों में आक्रोश व गुस्सा कायम था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!