बेकाबू ट्रक ने चार को रौंदा, दो की मौत, दो की हालत नाजुक,मुख्य सड़क जाम

बेकाबू ट्रक ने चार को रौंदा, दो की मौत, दो की हालत नाजुक,मुख्य

सड़क जाम

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

रफ्तार का कहर थमता नहीं दिख रहा है। बुधवार को दो ऑटो की टक्कर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूता फैक्ट्री के समीप आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। वहीं गुरुवार की सुबह एक और भयानक हादसा हो गया। सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ौली मोड़ समीप छपरा से सिवान की तरफ जा रहे एक ट्रक ने गुरुवार की सुबह शौच करने गए तीन बच्‍चों सहित चार को रौंद दिया। इस घटना में एक किशोर सहित दो की मौत घटनास्थल हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। गुस्‍साए लोगों ने आवागमन बाधित कर दिया मशक्‍कत के बाद पुलिस ने जाम हटाया। इसके बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सुबह में गए थे शौच करने सड़क किनारे

बताया जाता है कि पड़ौली टोला निवासी रमेश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र अभय कुमार और बरियारपुर निवासी उमाशंकर समेत नीतीश कुमार और रोहित कुमार सुबह में शौच करने सड़क किनारे गए थे। इसी दौरान छपरा की ओर से आ रहा बेकाबू ट्रक उन्‍हें रौंदता चला गया। घटनास्‍थल पर ही अभय कुमार और उमाशंकर की मौत हो गई। घटना के बाद दौड़े स्‍थानीय लोगों  ने सभी को अस्‍पताल पहुंचाया। वहां से नीतीश और रोहित की हालत गंभीर देखकर उन्‍हें रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने की कवायद कर रही थी। लेकिन लोगों ने उन्‍हें रोक दिया। वे मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। इधर दो की मौत से गांव में मातम पसर गया है। स्‍वजनों की चित्‍कार माहौल को वेध रही है। दो अन्‍य घायलों की सलामती की दुुुआ लोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!