अनियंत्रित टोटो गाड़ी ने एक बच्ची को रौंद,  मौके पर ही दम तोड़ी

अनियंत्रित टोटो गाड़ी ने एक बच्ची को रौंद,  मौके पर ही दम तोड़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आक्रोशित ग्रामीणों ने टोटो को आग के हवाले कर किया  प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर -भेल्दी मुख्य मार्ग एसएच -104 के बीच बांदे गाँव के पास मंगलवार को एक नियंत्रित टोटो (ई रिक्‍शा) के ठोकर से एक चार वर्षीय लड़की की मौत हो गई।बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने टोटो को सड़क के बीच रख आग के हवाले कर दिया,जिससे घण्टो सड़क का आवागमन बाधित रहा।मृतक बच्ची बांदे गांव के ताहिर हुसैन के छोटी पुत्री नाजिया खातून बताई जाती है।ये तीन बहनों में सबसे छोटी थी।पुत्री के बियोग में इनके माता रजिया खातून तड़प तड़प के रो रही थी।

रोते रोते दोनों उनके माता पिता मूर्छित हो जा रहे थे।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नाजिया के पिता वाहन रिपेरिंग का काम करते है।ये पिता से पैसा लेकर बगल के दुकान से बिस्किट खरीद के लौट रही थी।भेल्दी की तरफ से तेज गति में आ रही टोटो बच्ची को ठोकर मारकर कुचल दिया।जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल लाया,जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लड़की की मौत की घटना सुनते ही परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे।ग्रामीण आक्रोशित हो गए।आक्रोशित ग्रामीणों ने टोटो को आग के हवाले कर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।।जिससे अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग का घण्टो आवा गमन बाधित रहा।ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे।

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाय और मार्ग चालू कराया,पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया।घटना से गांव में मातम सा छाया हुआ है।नाजिया पूरे परिवार के सबसे प्रिये पुत्री थी।

यह भी पढ़े

छपरा में राजद के पूर्व जिलाध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्या

उतर प्रदेश की अब तक के खास समाचार  

किसान चौपाल में दिया गया अत्याधुनिक विधि से खेती पर बल

कीट को मिला पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023

दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान छात्र की मौत, महाराजगंज सांसद ने  मृत छात्र के दरवाजे पहुंच दी सांत्वना

तीन राज्यों में मिली जीत पर रघुनाथपुर में निकला विजय जुलूस

Leave a Reply

error: Content is protected !!