अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचलकर मौत की घाट उतारा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के मकेर बाजार स्तिथ ग्रामीण बैंक के समीप ट्रेक्टर से कुचलकर एक 15 बर्षीय युवक का घटना स्थल पर मौत हो गई।मौके का लाभ उठाते हुए ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भागने लगा।और परसा मकेर पथ पर ट्रेक्टर छोड़ चालक भागने में सफल रहा।
मृतक युवक छपरा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिव नगरी निवासी श्रवण राय का सबसे छोटा अविवाहित पुत्र रंजन कुमार उर्फ बुचुल बताया जाता है।घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच घटना की जनकारी लिया।और शव को थाना लाया।पुलिस द्वारा परिजन को दूरभाष पर जनकारी दिया।
परिजन के थाना पहुचने पर पिता से शव की शिनाख्त करा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि सुबह युवक क्रिक्रेट खेलने गया था और वहां से घर नही पहुँचा।करीब एक बजे मकेर में सड़क दुर्घटना में मौत होने की जनकारी मिला।
मौत की खबर मिलते ही पिता श्रवण राय,माता चिंता देवी,भाई राहुल कुमार,नीतीश कुमार,निखिल कुमार का रो रो कर बुड़ा हाल था।पिता ने बताया कि मृतक के बड़ा भाई राहुल कुमार का 6 जून को तिलक तथा 11 जून को बारात है।मृतक युवक इसी बर्ष मैट्रिक की परिक्ष पास किया था।मृतक चार भाई में सबसे छोटा था।
यह भी पढ़े
सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माघर के जीर्णोधार भवन का जिला परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल
iQOO Neo 7 Pro launch confirmed may launch as a new powerful mid range phone – Tech news hindi
गौरा बाजार में आर्केष्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी, 25 नर्तकी हिरासत में
मशरक की खबरें : मनरेगा के तहत मेट का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को प्रचलन से हटाया,क्यों?
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को प्रचलन से हटाया,क्यों?