महावीरी विजयहाता में गणवेश प्रतियोगिता संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित पूर्ण गणवेश प्रतियोगिता उल्लासपूर्वक संपन्न हो गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की पूर्व तैयारी के रूप में लोक शिक्षा समिति प्रदेश के सचिव रामलाल सिंह की प्रेरणा से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी आचार्य स्वयंसेवक बंधु-भगिनी ने मुख्य शिक्षक कुंदन कुमार के अनुदेशन में संघ शाखा में सहर्ष भाग लिया और समता, योग-व्यायाम, मंडल खेल सहित संघ शाखा के सभी आयामों में 4.30 से 5.30 अपराह्न तक अपनी सक्रिय भागीदारी की।
इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में महावीरी विजयहाता विद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार विजय रंजन ने समाज और देश के लिए संघ के विविध प्रयासों के इतिहास पर एक संक्षिप्त विवरण देते हुए आचार्यों के बीच अपना प्रेरक संबोधन दिया। संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र द्वारा संघ प्रार्थना कराने तथा पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी आचार्य बंधु-भगिनी ने काफी हर्ष एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनन्द लिया ।
यह भी पढ़े
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह
बगौरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य CRC केन्द्रो पर हुआ शुरू।