यूपी की खबरें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे , शाम 5 बजे श्री योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर प्रो यूपी सिंह की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अध्यक्ष थे यूपी सिंह, गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे । मुख्यमंत्री श्री योगी दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, गौ-सेवा, उसके बाद मुख्यमंत्री लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, रामगढ़ताल क्षेत्र के गोरखपुर महोत्सव स्थल जाएंगे, मुख्यमंत्री श्री योगी रामगढ़ताल में
10 से 18 अक्टूबर तक आयोजित स्वदेशी मेला का उद्घाटन करेंगे।
➡लखनऊ बहुजन समाज पार्टी ने बड़ी रैली का आयोजन किया । रैली को बसपा प्रमुख मायावती ने संबोधित करते हुए कहा पहलगाम हमला रोका जा सकता था, सरकार ने सुरक्षा प्रबंध अच्छा नहीं किया था- माया, अमेरिकी टैरिफ से केंद्र सरकार सचेत रहे., स्वदेशी हवा-हवाई न हो, हम स्वागत करेंगे, किसी धर्म,जाति पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए., सभी को संविधान से चलना चाहिए., आई लव की राजनीति नहीं करनी चाहिए., सपा, भारतीय जनता पार्टी सरकार ने समाज का विकास नहीं किया., गरीबी, बेरोजगारी आदि बढ़ गई है., आरक्षण का सही से लाभ नहीं मिल पा रहा., प्रमोशन में आरक्षण को प्रभावी बनाना होगा., मुस्लिम समाज का विकास नहीं हो पा रहा.,अब इनका जानमाल, मजहब भी सुरक्षित नहीं.,यूपी में कानून व्यवस्था कोई अच्छी नहीं ।
➡️झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी की ऐतिहासिक धरती से आज प्रदेश के खिलाड़ियों को आत्मनिर्भरता और सफलता का मंत्र दिया। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर ही धर्म और राष्ट्र निर्माण का आधार है”। इस अवसर पर उन्होंने भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की और कहा कि खेल अब केवल शौक नहीं, बल्कि जीवन को संवारने का सशक्त माध्यम बन चुका है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम की धरती पर विद्या भारती के 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। विद्या भारती देश में भारतीय परंपरा, संस्कृति और राष्ट्रीयता के प्रति श्रद्धा जगाने वाली अग्रणी संस्था है। 1952 में गोरखपुर में नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित इस संस्था ने आज देशभर में 25,000 से अधिक शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से भारतीय मूल्यों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने विद्या भारती के प्रथम छात्र देवेंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि यह संस्था बिना सरकारी सहयोग के राष्ट्रीय आदर्शों को जीवंत रखने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि झांसी की यह धरती राष्ट्रीयता और शौर्य की प्रेरणा देती है। विद्या भारती के प्रयास देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में बुंदेली राई नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन
समारोह में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिला। बुंदेली राई नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले शीलू यादव, आदेश सिंह, शहंशाह, बसंत कुमार गोला और संध्या राजपूत को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनुशासन ट्रॉफी गोरक्ष प्रांत ग्रामीण की टीम को प्रदान की गई, जबकि ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी काशी प्रांत नगरीय की टीम ने अपने नाम की।
सीएम योगी ने गिनाई विद्या भारती की उपलब्धियां
सीएम योगी ने विद्या भारती की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज यह संस्था भारत की परंपरा और संस्कृति को मजबूत करने वाली अग्रणी शक्ति बन चुकी है। 1952 में गोरखपुर की धरती पर राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख द्वारा बोए गए बीज से आज देशभर में 25,000 से अधिक शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सेक्युलर दिखाने की होड़ ने भारतीय मूल्यों को हाशिए पर धकेला, लेकिन विद्या भारती ने बिना सरकारी सहयोग के गाँव से शहर और वनवासी क्षेत्रों तक शिक्षा का राष्ट्रीय मॉडल खड़ा किया।
प्रदेश सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की है- सीएम
सीएम योगी ने कहा कि आज इस वीरभूमि में पहुंचकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ‘मेरी झांसी गुलाम नहीं होगी’ का संदेश दिया और 23 वर्ष की आयु में बलिदान दे दिया। मेजर ध्यानचंद ने हॉकी में भारत को दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। आज उनके नाम पर भारत सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार और प्रदेश सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की है।
सीएम योगी ने खेलों में विद्या भारती की गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने गर्व से बताया कि विद्या भारती के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।
• 2006 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विद्या भारती को मान्यता दी।
• 2010 में संस्था को फेयर प्ले अवार्ड मिला।
• 2016 में स्वच्छता ट्रॉफी और 2018 में मेडल अपग्रेडेशन अवार्ड प्राप्त हुआ।
• 2019-20 में खिलाड़ियों ने 80 स्वर्ण, 86 रजत और 201 कांस्य पदक जीतकर कुल 367 पदकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान पाया।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती से जुड़े खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, ओलंपिक और पैरालंपिक तक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह, ओलंपियन निषाद कुमार, शैली सिंह, आदेश सिंह जैसे खिलाड़ी इसी संस्थान से निकले हैं।
आज उत्तर प्रदेश के नागरिकों को पहचान का संकट नहीं है- मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने खेल को सर्वांगीण विकास का माध्यम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वस्थ और सशक्त नागरिक जरूरी है। ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्’ का मंत्र हमारे ऋषियों ने दिया। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था, लेकिन पिछले 8.5 वर्षों में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जल्द ही नंबर एक बनेगा। सीएम योगी ने कि आज उत्तर प्रदेश के नागरिकों को पहचान का संकट नहीं है। अब जब कोई कहता है कि वह यूपी से है, तो सामने वाले के चेहरे पर गर्व और सम्मान की चमक दिखती है। यह नया उत्तर प्रदेश है, जो अपनी विरासत का भी सम्मान करता है और विकास की राह पर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
देश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। हर गांव में खेल मैदान, विकासखंड में मिनी स्टेडियम, जनपद में स्टेडियम और नगरों में ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 500 खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरियों से जोड़ा गया है। आगामी भर्तियों में डिप्टी एसपी, तहसीलदार, कानूनगो और खेल अधिकारी जैसे पदों पर सीधी नियुक्तियां की जाएंगी।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के साथ रोजगार से भी जोड़ रही सरकार- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने अब तक 500 खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने खेल पदक विजेताओं के लिए इनामी राशि का भी उल्लेख किया
ओलंपिक (एकल खेल)
• स्वर्ण पदक: ₹6 करोड़
• रजत पदक: ₹4 करोड़
• कांस्य पदक: ₹2 करोड़
ओलंपिक (टीम खेल)
• स्वर्ण पदक: ₹3 करोड़
• रजत पदक: ₹2 करोड़
• कांस्य पदक: ₹1 करोड़
एशियाई खेल
• स्वर्ण: ₹3 करोड़
• रजत: ₹1.5 करोड़
• कांस्य: ₹75 लाख
कॉमनवेल्थ खेल
• स्वर्ण: ₹1.5 करोड़
• रजत: ₹75 लाख
• कांस्य: ₹50 लाख
वर्ल्ड कप चैंपियनशिप
• स्वर्ण: ₹1.5 करोड़
• रजत: ₹75 लाख
• कांस्य: ₹50 लाख
सेफ गेम्स और नेशनल गेम्स (एकल)
• स्वर्ण: ₹6 लाख
• रजत: ₹4 लाख
• कांस्य: ₹2 लाख
नेशनल गेम्स (टीम)
• स्वर्ण: ₹2 लाख
• रजत: ₹1 लाख
• कांस्य: ₹50 हजार
इसके अलावा
• ओलंपिक प्रतिभागी खिलाड़ियों को ₹10 लाख और कॉमनवेल्थ व एशियन खेल प्रतिभागियों को ₹5 लाख की प्रोत्साहन राशि।
• लक्ष्मण पुरस्कार (पुरुष) और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार (महिला) से सम्मान।
• अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को ₹20,000 मासिक सहायता।
• वृद्धावस्था में खिलाड़ियों को ₹4,000 से ₹10,000 मासिक पेंशन।
खेल आत्मनिर्भरता और प्रेरणा का माध्यम बन चुके हैं- मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब खेल को समय और धन का अपव्यय नहीं समझा जाना चाहिए। आज खेल आत्मनिर्भरता और प्रेरणा का माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चाहे पदक जीते या न जीते, उसका जज्बा ही उसे आगे सफलता की ओर ले जाता है।
भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में बनेगा मिनी स्टेडियम
उन्होंने भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण की सराहना करते हुए कहा कि यहां मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में खेल आयोजनों को और बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सके। सीएम योगी ने विद्या भारती के 49 जनपदों से आए 450 प्रतिभागियों के जज्बे की प्रशंसा की और कहा कि हार-जीत से परे एक खिलाड़ी का हौसला उसे विजयश्री दिलाता है।
➡ लखनऊ । समाजवादी पार्टी कार्यालय में कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस, पार्टी कार्यालय में मनाया जाएगा परिनिर्वाण दिवस, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, समाजवादी पार्टी कार्यालय में कांशीराम को दी जाएगी श्रद्धांजलि, सपा कार्यकर्ता, भंते संत कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
➡ नोएडा – करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर ठगी, साइबर थाना पुलिस ने 3 ठगों को किया गिरफ्तार, लखनऊ और उन्नाव से किया गिरफ्तार, आरोपी अपने बैंक खाते कराते है उपलब्ध, साइबर ठगों से मिलकर करते हैं करोड़ों की ठगी
➡ इटावा – अनियंत्रित कार डिवाइडर में घुसी, कार क्षतिग्रस्त, लोगों में मची अफरा-तफरी, आगरा से इटावा आ रहे थे कार सवार, हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे, कार में मौजूद तीनों युवकों को लोगों ने निकाला, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के हाइवे का मामला
➡ गोरखपुर – आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM, शाम 5 बजे CM योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे, प्रो यूपी सिंह की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अध्यक्ष थे यूपी सिंह, गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे CM योगी, दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, गौ-सेवा, उसके बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, रामगढ़ताल क्षेत्र के गोरखपुर महोत्सव स्थल जाएंगे, रामगढ़ताल में स्वदेशी मेले का CM करेंगे उद्घाटन, 10-18 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वदेशी मेला
➡ शामली – कैराना में गोकश पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ गोकश, कब्जे से तमंचा कारतूस बाइक बरामद, बदमाश शाहिद निवासी कैराना गिरफ्तार, शाहिद पर पूर्व में भी कई बड़े केस दर्ज, रामडा तिराहे जाने वाले रास्ते की घटना, 15000 का इनाम रखा गया था बदमाश पर
➡ रायबरेली – बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा, बाइक पर युवक, दो महिलाएं थीं सवार, दोनों महिलाएं गंभीर घायल, इलाज जारी, बछरावां कस्बे का रहने वाला बाइक सवार, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे की घटना
➡ पीलीभीत – ट्रॉली रोकने पर किसान नेता को मारी गोली, धान की ट्रॉली रोकने पर मारी गई गोली, चेक पोस्ट पर बाहर से आ रही ट्रॉली को रोका, भाकियू चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष को लगी गोली, घायल को इलाज के लिए CHC में कराया भर्ती, फायरिंग, गोली मारने के बाद आरोपी हुए फरार, थाना सेहरामऊ के गढ़वा खेड़ा चौकी के पास का मामला
➡ देवरिया – आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की हड़ताल, देवरिया मेडिकल कॉलेज में की हड़ताल, 4 महीने से नहीं वेतन नहीं मिलने पर धरना, कामकाज ठप, मेडिकल प्रशासन मनाने में जुटा, पर्ची काउंटर पर मरीजों की नहीं कट रही पर्ची, घंटों से लाइन में लगे सैकड़ों मरीज परेशान
➡ ललितपुर – 24 घंटे में 5 लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस ने 5 शवों का कराया पोस्टमार्टम, आत्महत्याओं के कारणों का नहीं चलता पता, पाली राजगढ़, रायपुर, तालबेहट खांदी, बिरधा का मामला
➡ कानपुर – दुकान के बाहर रखे पटाखे के गत्ते में विस्फोट, विस्फोट के बाद गुजर रही स्कूटी में धमाका, विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, धमाके की चपेट में आने से घायल हुई महिला
➡ देहरादून – नैनीताल सांसद ने लिखा सीएम धामी को पत्र, प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती का निरस्तीकरण, प्रधानाचार्य भर्ती के निरस्तीकरण की मांग की, शिक्षकों ने बीते महीने किया था CM आवास कूच
➡ बिजनौर – ढाबे में खाना खाने को लेकर विवाद, ढाबा कर्मियों ने फौजी भाईयों को पीटा, पिटाई के बाद भाई सनी की मौत, ग्रामीणों ने बाल किशनपुर चौराहे पर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम, एसपी सिटी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद, थाना हलदौर इलाके के एक ढाबे का मामला
➡ दिल्ली – एमसीडी कर्मचारियों के समर्थन में संजय सिंह, निगम पार्षदों के साथ हड़ताल में होंगे शामिल, 10:30 बजे कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे संजय, सिविक सेंटर, मिंटो रोड पर हड़ताल पर कर्मचारी
➡ बागेश्वर – जिले कि 19 सदस्यों वाली जिला पंचायत, जिला पंचायत की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई, पंचायती बैठक में समितियों पर चर्चा की गई, समितियों के गठन करने का भी काम हुआ
➡ फर्रुखाबाद – डीसीएम और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, लखनऊ से दूध लेकर आ रही थी डीसीएम, टक्कर से दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलटी, ट्रैक्टर बिजली के पोल को तोड़ता दुकान में घुसा, दोनों की जोरदार टक्कर से राहगीर बाल-बाल बचे, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला
➡ ललितपुर – मूंगफली खोदने को लेकर महिलाओं में चली लाठियां, दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष कई चोटिल, मारपीट का वीडियो वायरल पुलिस ने की कार्रवाई, सदर कोतवाली क्षेत्र अमरपुर गांव का मामला
➡ रुद्रपुर – छात्र संघ चुनाव में मारपीट, फायरिंग मामला, एक आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, आरोपी के घर ढोल बजाकर कराई मुनादी, घर पर कोतवाली पुलिस ने नोटिस चस्पा की, मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी को पेश होने को कहा गया, आरोपी को न्यायालय में पेश होने को कहा गया
➡ गाजीपुर – बदमाशों ने टेंट हाउस संचालक को मारी गोली, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर बदमाश फरार, बाइक चोरी के विवाद में मारी गयी गोली, नन्दगंज थाना क्षेत्र के पचरासी गांव की घटना
➡ प्रयागराज – गेट गिरने से मासूम ईशू की मौत का मामला, अपर प्राइमरी स्कूल का गेट गिरने से मौत, लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, बीएसए ने राम आधार को किया निलंबित, डीडीओ ने सचिव को भी निलंबित किया, ग्राम प्रधान, सचिव के खिलाफ जांच के निर्देश, तहरीर पर बहरिया थाना प्रभारी जांच कर रहे, चकिया धमौर अपर प्राइमरी स्कूल का मामला
➡ देहरादून – कौशल विकास की तरफ रुझान बढ़ाने की पहल, उत्तराखंड सरकार युवाओं के बीच लाई योजनाएं, ITI में नए-नए कोर्स जोड़े गए हैं- सौरभ बहुगुणा, अन्य देशों के साथ भी हमने अनुबंध किया- सौरभ, हमारे बच्चे जापान और जर्मनी तक जा रहे- सौरभ
➡ श्रावस्ती – अनियंत्रित कार घर के सामने लोगों पर चढ़ी, एक बुजुर्ग महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर घायल, एक भिनगा रेफर, ग्रामीणों ने कार चालक को घर में बनाया बंधक, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया, इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव की घटना
➡ ग्रेटर नोएडा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत और 2 घायल, थाना दनकौर क्षेत्र का मामला
➡ नोएडा – दिवाली से पहले फूड विभाग का अभियान तेज, फूड विभाग ने कई जगह पर की छापेमारी, सेक्टर 115 में रमाशंकर के मिठाई के गोदाम पर छापा, छापेमारी में बड़ी मात्रा में दूषित मिठाई पाई गई, फूड विभाग ने 6 मिठाइयों के लिए सैंपल, 1100 किलो से ज्यादा मिठाई को नष्ट कराया
➡ मैनपुरी – रैली में जा रही प्राइवेट बस पेड़ से टकराई, लखनऊ में बसपा की रैली में जा रही थी बस, बस टकराने से करीब 15 लोग हुए घायल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस, कोतवाली के छोटी रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसा
➡ सोनभद्र – बाइक सवार भाई बहन से लूट, छेड़खानी, अज्ञात बदमाशों पर लूट छेड़खानी का आरोप, इलाज को जाते वक्त फोन, 10 हजार लूटे, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचे MP छोटेलाल खरवार, पुलिस से जल्द आरोपियों को पकड़ने को कहा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको पॉइंट की घटना ।