यूपी की खबरें : सीएम योगी ने दस लाख विद्याथिर्यों को ₹297.95 करोड़ छात्रवृति अंतरण कार्यक्रम में वितरित किया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह,यूपी डेस्क:

➡️लखनऊ- परिवहन विभाग चलाएगा अतिरिक्त बसें, दिवाली, छठ पर्व के चलते अतिरिक्त बसें, लखनऊ परिक्षेत्र से 950 बसें विभाग चलाएगा, 105 अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई, आपातकाल स्थिति में 105 बसों को उतारा जाएगा, 18 से 30 अक्टूबर तक कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, लखनऊ से गोरखपुर, दिल्ली रूट पर बसें चलाई जाएंगी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर रूट पर बसें चलाई जाएंगी, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून रूट पर बसें चलाई जाएंगी, लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज रूट पर बसें चलाई जाएंगी, लखनऊ दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा 55 बसें चलाई जाएंगी
➡️लखनऊ- इंदिरानगर में विवेक की मौत का मामला, रिपोर्ट में हैंगिंग बताया गया मौत का कारण, परिजनों ने विवेक के बेहोश होने की बात बताई थी, विवेक कश्यप फ्री फायर गेम खेल रहा था- बहन
➡️बागपत- जिलाधिकारी ने धान की क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण, खेत में पहुंचकर क्रॉप कटिंग किया निरीक्षण, डीएम ने नैथला गांव के जंगल का किया निरीक्षण
➡️अलीगढ़ – त्योहार से पहले FDA विभाग की कार्रवाई, मिल्क पाउडर बेचने वाली दुकान पर छापा, पाम ऑयल बेचने वाली दुकान पर छापा, दूध बनाने वाला पाउडर, पाम ऑयल बरामद, भारी मात्रा में एडल्ट केमिकल किया बरामद, नकली पनीर, दूध में मिलाते थे केमिकल, FDA विभाग की टीम ने गोदाम को किया सील
➡️मथुरा- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश पॉक्सो एक्ट में चल रहा था फरार, अवैध तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस बरामद, थाना कोसीकला क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡️हमीरपुर – सरकारी जमीन खरीदने-बेचने पर केस दर्ज, डीएम के निर्देश पर भूमाफियाओं पर कार्रवाई, 15 लाख की सरकारी जमीन बेचने पर केस, जमीन खरीदने और बेचने वाले पर केस दर्ज, 5 लाख लेकर विक्रेता ने किया था इकरारनामा, 10 लाख देने पर रजिस्ट्री का दिया था आश्वाशन, रजिस्ट्री और कब्जा देने का दिया था आश्वाशन, लेखपाल की तहरीर पर एफआईआर हुई दर्ज, बलराम, साजिद, आरिफ पर एफआईआर दर्ज, मौदहा तहसील क्षेत्र के मीरा तालाब का मामला
➡मथुरा- पुलिस की चोर गैंग के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 45 पाइप, तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस मिले, थाना मगोर्रा क्षेत्र में पुलिस की हुई मुठभेड़
➡बिजनौर- बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी नरेंद्र ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में नरेंद्र के पैर में लगी गोली, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद, थाना नजीबाबाद के कालेहड़ी जंगल का मामला
➡हापुड़- आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब, लहन, फरार शराब माफियाओं का सुराग नहीं, आबकारी विभाग ने 80 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 800 किलो लहन भी कराया नष्ट, गन्ने के खेतों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब, गढ़ के खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का खुलासा
➡बागपत- DPRO और DDO ने 6 BDO को नोटिस किया जारी, नई फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन शून्य मिलने पर नोटिस, सभी BDO को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण, स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की दी चेतावनी, 96 गांवों में नई फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन शून्य
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस की नशे के सौदागर पर कार्रवाई, शामली के झिझाना के अब्दुल कादिर पर शिकंजा, NDPS एक्ट के तहत 10 करोड़ की संपत्ति सीज, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर में संपत्तियां, 5 संपत्तियां सीज करने की कार्रवाई शुरू की, ड्रग्स केस में दो माह पूर्व हुआ था गिरफ्तार, अब्दुल कादिर की अवैध कमाई पर शिकंजा, ऑपरेशन सवेरा में बुढ़ाना पुलिस ने की थी कार्रवाई
➡हापुड़- 4 साइबर अपराधियों को लेकर पहुंची झारखंड पुलिस, अपराधियों को हापुड़ कोर्ट लेकर पहुंची झारखंड पुलिस, झारखंड पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, आरोपियों ने हापुड़ निवासी कपिल के साथ की ठगी, कपिल के साथ 2.72 लाख रूपये की ठगी की थी, नगर कोतवाली में दर्ज किया गया था मुकदमा
➡बागपत – डीएम ने गौशाला का किया निरीक्षण, गौशाला में चारा और अभिलेखों की जांच, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी, डीएम ने नैथला गौशाला का किया निरीक्षण
➡कन्नौज – दबंग के खौफ से पीड़ित का पलायन, पीड़ित गांव छोड़कर बुआ के यहां गया, जमीनी विवाद के चलते दबंग का खौफ, दबंग पूर्व में करा चुका पिता की हत्या-पीड़ित, पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप, एसडीएम कोर्ट से स्टे के बावजूद सुनवाई नहीं, सुनवाई न होने पर दी आत्मदाह करने की धमकी, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – पूर्व MLA जितेंद्र सतवाई ने दर्ज कराया केस, पूर्व MLA ने भाकियू कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया केस, जितेंद्र ने फायरिंग, हत्या की कोशिश के आरोप लगाए, खुद, अपने भाई पर फायरिंग होने के आरोप लगाए, भाकियू कार्यकर्ता सौरभ गिरफ्तार, थाने में हंगामे के बाद हाथोंहाथ जमानत, पूर्व विधायक पर फर्जी केस कराने का आरोप, जमीन खरीद की रंजिश में फर्जी केस कराने का आरोप, जानी रोहटा में पूर्व MLA ने दर्ज कराया मुकदमा
➡रामपुर – सपा नेता आज़म खां की बिगड़ी तबीयत, आज़म खां दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती, कल कोर्ट में पेश नहीं हुए आज़म खां, वकील ने कोर्ट में हाजरी माफी की एप्लिकेशन दी, MP-MLA कोर्ट में चल रहे हैं कई मुकदमे, मुकदमों में लगभग रोजाना ही होती सुनवाई, वकील ने दी तबीयत खराब होने की जानकारी
➡बागपत – डीएम ने राजस्व विभाग अधिकारियों की ली बैठक, बैठक में अधिकारियों को वसूली बढ़ाने के निर्देश, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, कलेक्ट्रेट सभागार में DM अस्मिता लाल ने ली बैठक
➡बागपत – छेड़छाड़ के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, कोर्ट ने आरोपी को 11 महीने की सुनाई सजा, दोषी प्रिंस ने घर में घुसकर की थी छेड़छाड़, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा, बिनौली थाने में 2018 में दर्ज हुआ था केस
➡मेरठ ब्रेकिंग- अवैध सेन्ट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण का मामला, आवास विकास के 45 अफसरों पर मुकदमा, तैनाती के दौरान अवैध सेन्ट्रल मार्केट बना था, कई आरोपी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके, आरोपी अफसरों ने मोटी रिश्वत में कराया था निर्माण, 21 व्यापारियों के खिलाफ भी दर्ज हुआ है केस, SC के आदेश के 10 महीने बाद जागे अफसर, SC में व्यापारी, आवास विकास के विरूद्ध अवमानना याचिका
➡हापुड़- पुलिस ने पशु दौड़ रोकने को उठाया सख्त कदम, 7 जिलों के 80 थानों को भेजा गया पत्र, हजारों गांवों में मुनादी कराई गई, हाईवे पर होती श्रद्धालुओं की ओर से पशु दौड़, हार-जीत की बाजी को लेकर लगाते हैं दौड़, हाईवे पर दौड़ कराने वालों पर दर्ज होगा केस
➡अम्बेडकरनगर- मिट्टी लदे डंपर से हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे मकानों को डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में 3 मकान धराशाई लाखों का नुकसान, अहिरौली क्षेत्र के अन्नावा बाजार का मामला
➡मेरठ – सपा नेता संग कांग्रेस नेत्री ने की शादी, मवाना में दीपक गिरी-पूनम पंडित ने की सगाई, सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष है दीपक गिरी, कांग्रेस नेता पूनम विधानसभा से प्रत्याशी रह चुकी, कृषि आंदोलन से चर्चा में आई थी पूनम पंडित
➡बस्ती – बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान, हाई वोल्टेज तार से युवक की मौत, मंदिर के ऊपर लटक रहा था हाई वोल्टेज तार, ग्रामीणों ने की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई, छावनी थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव की घटना
➡दिल्ली- बिहार चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन आज, पहले चरण में नामांकन का आखिरी दिन आज, सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव ने किया नामांकन, बिहार में 6 नवंबर को पहले फेज का मतदान होगा, दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगा
➡बस्ती- तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराई, बस अंबाला से बिहार जा रही थी, बस में सवार थे करीब 80 यात्री, हादसे के बाद बस पहुंची दूसरी लेन पर, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, एक यात्री गंभीर रूप से घायल, हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची, थाना हर्रैया क्षेत्र के NH पर हुई घटना
➡श्रावस्ती- इकौना बाईपास NH-730 पर सड़क हादसा, वॉक पर निकले 3 भाइयों को ट्रक ने रौंदा, 16 वर्षीय किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल, हालत नाज़ुक, अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस, इकौना क्षेत्र के हादसा कंजड़वा के पास का मामला
➡दिल्ली- RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव आज करेंगे नामांकन, छपरा में करेंगे खेसारी लाल यादव नामांकन, सुबह 11 बजे करेंगे खेसारी लाल यादव नामांकन
➡अमेठी- घर की बेटी ही निकली आभूषण चोर, प्रेमी के संग मिलकर घर से उड़ाए थे जेवरात, प्रेमी से बरामद किए सोने-चांदी के आभूषण, पुलिस की जांच में चोरी की सूचना निकली झूठी, जायस कोतवाली कस्बा क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – अपना त्योहार अपनों से व्यवहार पोस्टर, पोस्टर पर अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, अखिलेश ने लिखा त्योहार परस्परता का प्रतीक, सौहार्द बचा रहेगा तो त्योहार बचा रहेगा-अखिलेश, अच्छा सोचें और सकारात्मक रहें- अखिलेश यादव
➡कानपुर- राहुल गांधी चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे, राहुल गांधी फतेहपुर के लिए रवाना, हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलेंगे
➡नोएडा – नोएडा में फूड विभाग की सख्ती, मिलावटी पनीर और खोया पकड़ा, 100 किलो मिलावटी पनीर पकड़ी, 450 किलो मिलावटी खोया पकड़ा, पनीर, खोए की मौके पर नष्ट किया, सूरजपुर में स्थित सोनू पनीर भंडार पर छापा, दूषित पनीर मिलने पर नष्ट कराया गया
➡लखीमपुर- पिता की हत्या करने वाले बेटे को सजा, हत्यारोपी बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, गवाहों के मुकरने के बावजूद आरोपी पर दोष सिद्ध, रुपए न देने पर पिता की हत्या करने वाले बेटे को सजा, ढाई साल पुराने धौरहरा के मामले में एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
➡अमेठी- बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी बाइक से भिड़े, बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धम्मौर रोड की घटना
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम धामी, 3 विधानसभाओं में सीएम धामी करेंगे जनसभा, गोरियाकोठी सिवान में करेंगे जनसभा, 12.30 बजे सिवान विधानसभा में जनसभा करेंगे, 2:30 बजे वारसलीगंज में जनसभा करेंगे धामी, आज देर शाम में ही दिल्ली के लिए होंगे रवाना
➡अयोध्या – दीपोत्सव पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 18 जोन, 42 सेक्टर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, सीमाओं पर सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, ATS, एसटीएफ, IB समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
➡पटना- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बिहार दौरा, सिवान, नवादा में जनसभा करेंगे केशव प्रसाद मौर्य, सिवान के गोरिया कोठी और सिवान में जनसभा करेंगे, नवादा के वारसलीगंज में नामांकन सभा में शामिल होंगे
➡लखीमपुर- वन माफियाओं ने सागौन के 9 पेड़ काटे, दुधवा में वन माफियाओं ने 9 पेड़ काटे, वन तस्करों ने दुधवा टीम पर फायरिंग की थी, टाइगर प्रोजेक्ट चीफ ने काटे गए पेड़ों को देखा, मामले की शासन ने दो दिन में रिपोर्ट तलब की, दुधवा के बेलरायां रेंज में काटे गए थे पेड़
➡रायबरेली- दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, रंजिश को लेकर दबंगों ने की मारपीट, लाठी-डंडों से दबंगों ने की मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, शिवगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
➡मुजफ्फरनगर – DM उमेश व SSP संजय का औचक निरीक्षण, DM व SSP ने सखी सेंटर का निरीक्षण किया, महिला सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई, महिला सहायता सेवाओं की ली जानकारी
➡फतेहपुर- रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या मामला, पीड़ित परिजनों से मिले राहुल गांधी, हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे थे राहुल गांधी, हरिओम के परिजनों से राहुल गांधी ने बात की, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की रही तैनाती, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता भी हरिओम के घर पहुंचे थे


