यूपी की खबरें :  सीएम योगी ने 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 

यूपी की खबरें :  सीएम योगी ने 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में व्यावसायिक शिक्षा के चयनित विभिन्न व्यवसायों के 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां सांसद एवं विधायकगण सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर युवाओं के सपनों को साकार करने के साक्षी बने। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ निरंतर कार्यरत है। देश के सबसे अधिक युवाओं वाले प्रदेश की युवा आकांक्षाओं को देखते हुए उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

शेष 341 पदों का परिणाम भी जल्द होगा घोषित
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश के 286 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 92 व्यवसाय संचालित हैं, जिनमें 1,84,280 सीटें उपलब्ध हैं। इन संस्थानों में 7768 अनुदेशक के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 6577 नियमित और 1191 आउटसोर्सिंग के हैं। वर्ष 2022 में रिक्त 2406 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्रारम्भ की गई थी, जिसके तहत 1510 अनुदेशकों का चयन हुआ है। शेष 341 पदों का परिणाम भी शीघ्र घोषित होने की संभावना है। इस प्रकार कुल 1851 चयनित अनुदेशक विभाग को प्राप्त होंगे, जिनसे राजकीय आईटीआई में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित होगा।

82 ट्रेड में लगभग 1.84 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
प्रदेश सरकार ने बीते आठ वर्षों में 60 से अधिक नए राजकीय आईटीआई स्थापित कर संचालन प्रारम्भ कराया है। वर्तमान में 324 राजकीय आईटीआई के माध्यम से 82 ट्रेड में लगभग 1.84 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी इच्छुक युवा की आर्थिक स्थिति प्रशिक्षण में बाधा न बने, इसके लिए मासिक फीस मात्र 40 रुपए निर्धारित की गई है। साथ ही प्रदेश के लगभग 3000 निजी आईटीआई में 6 लाख सीटों पर प्रशिक्षण उपलब्ध है। यहां प्रवेश लेने वाले युवाओं को फीस प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जा रही है।

900 से अधिक पद आउटसोर्सिंग से भरे गए
सरकार ने राजकीय आईटीआई को सुदृढ़ करने हेतु प्रधानाचार्यों के 150 से अधिक और प्रशिक्षकों के 1510 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की है। इसके अतिरिक्त 900 से अधिक पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे गए हैं। भविष्य की तकनीकों जैसे सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, लेजर कटिंग, सीएनसी, थ्री डी प्रिंटिंग, डिजिटल कम्युनिकेशन आदि में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है।

9 नए ट्रेड और 23 शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू
इस दिशा में टाटा टेक्नोलॉजीज लि. एवं 18 विश्वस्तरीय कंपनियों के सहयोग से प्रथम चरण में 150 आईटीआई का उन्नयन किया गया, जिसके तहत 9 नए ट्रेड और 23 शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू हुए हैं। इस परियोजना पर लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और हर वर्ष 15 हजार से अधिक युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। सफलता को देखते हुए 62 अन्य आईटीआई के उन्नयन को भी स्वीकृति दी गई है, जिस पर 3350 करोड़ रुपये व्यय होंगे।

कौशल विकास मिशन से 14 लाख युवाओं को प्रशिक्षण
प्रदेश के प्रत्येक इच्छुक युवा को उसके घर के नजदीक निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सक्रिय है। पिछले आठ वर्षों में इस मिशन के माध्यम से 14 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से 5.65 लाख को रोजगार और सेवायोजन से जोड़ा गया है। वर्तमान में 1000 से अधिक प्रशिक्षण पार्टनर्स के सहयोग से 350 से अधिक कोर्स संचालित हो रहे हैं। मिशन के तहत उद्योगों को सीधे जोड़ने के लिए फ्लेक्सी ट्रेनिंग पार्टनर्स की व्यवस्था शुरू की गई है। अब तक 33 औद्योगिक इकाइयों को जोड़ा गया है और प्रत्येक जनपद से 5 नई इकाइयों को अनुबंधित करने का लक्ष्य रखा गया है।

विदेश कामगार कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन योजना पर विचार
प्रदेश के युवाओं को विदेश में सेवायोजन उपलब्ध कराने के लिए “विदेश कामगार कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन योजना” प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 1.20 लाख पारंपरिक कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण और अर्ह लाभार्थियों को 1 लाख रूपए ब्याजमुक्त ऋण दिया गया है।

प्रोजेक्ट प्रवीण में 20 हजार छात्रों को प्रमाणपत्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रोजेक्ट प्रवीण कार्यक्रम माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत 600 से अधिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को प्रतिदिन 90 मिनट कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 20 हजार छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणपत्र प्रदान किए जा चुके हैं।

1.80 लाख ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से पिछले आठ वर्षों में 1.80 लाख ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 1.30 लाख को सेवायोजित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में 2.50 हजार से अधिक युवाओं की इंटर्नशिप प्रारम्भ की गई है, जिसमें उन्हें 5000 रूपए मासिक मानदेय दिया जा रहा है।

रोजगार मेलों के जरिए 4.13 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी रोजगार मेलों के माध्यम से भी प्रदेश में 1736 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें 4.13 लाख से अधिक युवाओं को 2537 कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला है।

➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर अब योग्यता और मेहनत के दम पर हासिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया ने हजारों युवाओं के जीवन को नई दिशा दी है। रविवार को लोकभवन के सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले नवचयनित अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता केवल उनकी मेहनत ही नहीं, बल्कि सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अब रोजगार के अवसर योग्यता और मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों को ही मिलेंगे, न कि सिफारिश वालों को। सीएम योगी के इसी मिशन को उनकी टीम धरातल पर उतारने में लगी है।

मेहनत को मिला सही मंच – सीमा, मैनपुरी
मैनपुरी की सीमा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मैंने राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, बरेली से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयास से यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी हुई, जिसकी वजह से उनकी मेहनत रंग लाई।
बेटियों के सपनों को मिला सहारा – अल्पना श्रीवास्तव, लखनऊ लखनऊ की अल्पना श्रीवास्तव ने फिरोजगांधी पॉलीटेक्निक, रायबरेली से प्रशिक्षण प्राप्त किया और एनएसटीआई कानपुर से सीआईटीएस कोर्स किया। उन्होंने बताया कि समाज की चुनौतियों के बावजूद उनके माता-पिता ने कभी पढ़ाई में कमी नहीं रखी। उन्होंने बताया कि अनुदेशक की नियुक्ति मिलने पर उनके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने वादा किया कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगी। उत्तर प्रदेश को उत्तम और कुशल प्रदेश बनाने में सहयोग करूंगी।

किसान परिवार का पहला सरकारी रोजगार – श्यामू विश्वकर्मा, गोरखपुर
गोरखपुर के श्यामू विश्वकर्मा ने भावुक होकर कहा कि वह किसान परिवार से आते हैं और परिवार में पहले व्यक्ति हैं जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है। यह अवसर उन्हें इसलिए मिल पाया क्योंकि प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष भर्ती की परंपरा स्थापित की है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वह पूरी लगन और मेहनत से काम कर अपने चयन को सार्थक करेंगे।

रोजगार से बढ़ा आत्मविश्वास – पवन कुमार, पीलीभीत
पीलीभीत के पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक पीलीभीत से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और फिर सीआईटीएस की परीक्षा हैदराबाद से पास की। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र से सरकारी सेवा तक की उनकी यात्रा आसान नहीं थी। लेकिन सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया ने उनके सपनों को पंख लगा दिए। नवचयनित अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति न सिर्फ उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि प्रदेश सरकार के युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

 

➡️लखनऊ- जमीन पर अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट सख्त, अर्जुनगंज फायरिंग रेंज की जमीन पर अतिक्रमण, LDA व आवास विकास परिषद से हाईकोर्ट ने पूछा, अतिक्रमण सर्वे पर क्या हुई कार्रवाई- हाईकोर्ट , मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी, ब्रिगेडियर त्रिवेणी प्रसाद की जनहित याचिका पर सुनवाई, याचिका में आरोप-अवैध कब्जों से सेना की ट्रेनिंग प्रभावित

➡️मिर्जापुर- लालजंग में पूर्व SBI मैनेजर पर गंभीर आरोप, गोल्ड लोन के तहत जमा सोना गायब किया, बैंक कर्मियों संग मिलकर सोना गायब किया, उपभोक्ता ने बैंक से लिया था गोल्ड लोन, फर्जी हस्ताक्षर कर हड़पा लाखों का सोना- पीड़ित, अभी विंध्याचल शाखा में है आरोपी धनंजय पांडेय, लालगंज निवासी श्रुति मिश्र ने दी तहरीर

➡️हरदोई- बांधों से लगातार छोड़े जा रहा पानी , हरदोई में बाढ़ की विभीषिका से तबाही, 50 से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, बाढ़ के पानी से घिरे 200 से अधिक गांव
बिलग्राम, सवायजपुर, शाहाबाद, बावन जलमग्न, डूबने से एक किसान की हो चुकी है मौत, शाहाबाद के कालागाढ़ा इलाके का मामला

➡️झांसी- दूसरे व्यक्ति ने दी PET परीक्षा, आरोपी गिरफ्तार, अभ्यर्थी की जगह दूसरा परीक्षा देते पकड़ा गया, पवन साहू की जगह मो. इलियास सेंटर पर बैठा, आरोपी इलियास ने परीक्षा देने की बात स्वीकारी, फोटो सत्यापन में पकड़ा गया, पूछताछ में खुलासा, सह-आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

➡️रायबरेली- लापता युवती का शव मिलने से सनसनी, दो दिन पूर्व घर से लापता हुई थी मृतका, नदी में उतराता मिला युवती का शव, बछरावां थाना क्षेत्र सुदौली गांव की घटना

➡️हरदोई- गंगा, रामगंगा नदियों में जलवृद्धि जारी, आधा सैकड़ा गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी, कटियारी इलाके की कई सड़कों पर जलभराव,. सड़कों पर पानी बहने से आवागमन ठप हुआ, सवायजपुर तहसील के अरवल का मामला

➡️देहरादून- नकली दवाओं पर बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी, CM के पुलिस, DM, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश, राज्यभर में सघन अभियान चलाया जाए- सीएम
‘नकली दवाओं का नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए’, लोगों की सेहत से समझौता बर्दाशत नहीं- सीएम, ‘नकली दवाई बनाने, बेचने पर होगा सख्त एक्शन’ , नकली दवाओं की शिकायत पर CM ने दिए निर्देश

➡️बदायूं – मुकदमे की पैरवी करने आए युवक की हत्या, पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, 2 फरार अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, मोहिद्दीनपुर तिराहे के पास से किया अरेस्ट, सहसवान तहसील परिसर में आया था युवक, घायल युवक की इलाज के दौरान हुई थी मौत, एक आरोपी पुलिस ने मौके से किया था अरेस्ट

➡️आगरा – ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने वाले गिरफ्तार , सूचना पर UPSIDC रोड से 4 चोर गिरफ्तार , चोरी के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने वाला भी अरेस्ट , अभियुक्तों से 5 ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटो बरामद, अभियुक्तों पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल , थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला

➡️शाहजहांपुर- बाढ़ के पानी में डूबे 5 बच्चे, तीन बच्चों को बचाया गया, दो बच्चों की तलाश जारी, बच्चे मोबाइल से बना रहे थे रील, पुलिस मौके पर पहुंची, तलाश जारी, थाना तिलहर क्षेत्र के राईखुर्द गांव की घटना

➡️हापुड़ – कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, छात्र ने की मनचले की जमकर पिटाई, भीड़ ने में भी मनचले को जमकर पीटा, नगर कोतवाली की मधुबन कॉलोनी के सामने का मामला

➡️लखनऊ – अलीगंज गोलीकांड में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी, विवेक तिवारी उर्फ हनी तिवारी, रजत चौधरी अरेस्ट, अवैध पिस्टल, मैगजीन, कारतूस भी बरामद

➡️फिरोजाबाद- ग्लास एक्सपोर्टर के ऑफिस में दबंगई, 6-7 दबंगों ने की गाली-गलौज, मारपीट, दबंगों का बवाल सीसीटीवी में कैद हुआ, मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा था मामला, थाना उत्तर इलाके के बोधआश्रम की घटना

➡️रायबरेली- नाबालिग को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार, बहला फुसलाकर भगा ले जाने का था आरोप, उन्नाव जनपद का रहने वाला है अभियुक्त, अभियुक्त साहिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡️आजमगढ़- आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम का छापा, कंधरापुर में 21.6 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, 7700 रुपये नगद और दो अभियुक्त गिरफ्तार किए
अनुमन्य शराब की अवैध बिक्री पर हुई कार्रवाई

➡️मेरठ- फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का किया भंड़ाफोड़, विदेशो से आई हुई कॉल से कमाते थे लाखों , अवैध टेलिकॉम सेटअप चलाकर धोखाधड़ी की, VOIP कॉल लोकल कॉल में परिवर्तित करते थे , टैक्स चोरी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, एक मिनट का चार्ज करते थे आरोपी 1 हज़ार, इंडियन टेलिकॉम एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, थाना लिसाड़ी साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता

➡️बरेली- अचानक मकान की छत गिरने से हादसा, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी का निजी अस्पताल में इलाज जारी, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम
बहेड़ी थाना क्षेत्र के डांडिया नगला की घटना

➡️हरिद्वार- खेतों में मिला मृत गुलदार, ग्रामीणों में हड़कंप, किसानों ने शव देख विन विभाग को सूचना दी, रिपोर्ट आने पर साफ होगा कारण- वन विभाग, क्षेत्र में पहले से गुलदार की आमद से थी चिंता, इस घटना से वन्यजीव की सुरक्षा पर सवाल उठे, बहादराबाद अहमदपुर रोहालकी किशनपुर की घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!