यूपी की खबरें : सीएम आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए । श्री योगी ने माता के साथ आए बच्चे के एडमिशन संबंध में बात की बच्चों को दुलार कर चॉकलेट भी बांटे।
➡️झांसी-मंत्री बेबी रानी मौर्य का आज झांसी दौरा ,जिला ओलंपिक स्कूल गेम्स-2025 का शुभारंभ, मंत्री बेबी रानी मौर्य करेंगी शुभारंभ, हस्तशिल्प शोरूम का करेंगी उद्घाटन,दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक,कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी
➡️आजमगढ़-आजमगढ़ में धड़ल्ले से चल रहा है धर्मांतरण,प्रलोभन देकर जबरन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन ,सूचना पर हिन्दू संगठन, पुलिस ने की करवाई,सीओ और इंस्पेक्टर ने मौके पर की जांच पड़ताल ,पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट,पानी की बोतल, बाइबल आदि सामान भी बरामद ,भारी संख्या में दिखे लोग जिनका होना था धर्म परिवर्तन,महिलाओं, बच्चों के साथ अंधविश्वास का बड़ा खेल,पैसे, भूत प्रेत का प्रलोभन देकर हो रहा था धर्मांतरण,हिंदू संगठन द्वारा थाने में तहरीर दी गई ,आजमगढ़ जिले के दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश का मामला
➡️अलीगढ़-मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का आज अलीगढ़ दौरा ,शिवश्रित फूड्स एंड एनएसई इमर्ज लिस्टिंग का आयोजन,आयोजित बेल रिंगिंग समारोह में करेंगे शिरकत,सर्किट हाउस में व्यापारिक संगठनों संग करेंगे बैठक
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद,निषाद पार्टी, BJP में चल रहे तनाव के बीच मुलाकात ,निषाद को आरक्षण, बाढ़ में मछुआरों की समस्या पर चर्चा- सूत्र,संजय निषाद ने बेटे अमित निषाद के साथ की मुलाकात।
➡️हरदोई-खेत पर काम करते समय युवक की हत्या,पीट-पीट कर युवक की हत्या की गई,कुछ माह पूर्व युवक पर किया गया था हमला,रिक्शा चलाते समय किया गया था हमला,आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज,आरोपी सुलह का बना रहे थे युवक पर दबाव,सुलह न करने के चलते युवक की हत्या,माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर का मामला
➡️उन्नाव-दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, बच्चे की मौत,प्रेम प्रसंग में प्रेमी, प्रेमिका के दोनों गुट आए सामने ,प्रेमिका के परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश ,दबाव बनाने के लिए युवक के परिजनों ने दिखाई दबंगई,दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग, गांव में मचा हड़कंप,फायरिंग के दौरान गांव के अजीत को लगी गोली, मौत,मृतक के पिता का आरोप एक हफ्ते से हो रही फायरिंग,दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर हो रही फायरिंग- पिता,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गगनी खेड़ा गांव की घटना
➡️हरदोई-पुलिस हिरासत में युवक की मौत,पुलिस युवक को लेकर पहुंची अस्पताल,डॉक्टर ने युवक को मृत किया घोषित,पुलिस युवक का शव लेकर अस्पताल से गई,युवक के खिलाफ थाने में दर्ज था मुकदमा,लड़की भगाने के शक में मुकदमा था दर्ज,शाहाबाद कोतवाली की घटना
➡️देवरिया-देवरिया रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल,किन्नरों ने RPF प्रभारी इंस्पेक्टर जमकर पीटा,RPF प्रभारी इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को पीटा,प्लेटफार्म पर जमकर पीटने का वीडियो वायरल,यात्रियों से अवैध वसूली करने का किन्नरों पर आरोप ,पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया,देवरिया सदर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म-01 का मामला
➡️SCO शिखर सम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री मोदी का बयान –
प्रधानमंत्री मोदी ने SCO के 25वें शिखर सम्मेलन में तीन मुख्य स्तंभों — सिक्योरिटी , कनेक्टिविटी और ऑपर्च्युनिटी— पर भारत की नीति को स्पष्ट किया-
आतंकवाद पर कड़ा रुख जताते हुए कहा, “डबल स्टैंडर्ड्स स्वीकार नहीं”, और आतंकवाद को मानवता के लिए साझा खतरा बताया..
कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए कहा, “संपर्क ऐसा हो जो संप्रभुता का सम्मान करे।”
ऑपर्च्युनिटी में सहयोग और सुधार की बात की,SCO के तहत सिविलाइज़ेशनल डायलॉग फोरम शुरू करने का प्रस्ताव रखा,
भारत की अध्यक्षता (2023) में स्टार्टअप्स, युवाओं और सांस्कृतिक विरासत पर नए सहयोग शुरू हुए।
UN और वैश्विक संस्थाओं में सुधार की मांग करते हुए कहा,नई पीढ़ी के सपनों को पुराने ढांचे में कैद नहीं किया जा सकता,
अंत में, किर्गिस्तान को SCO की नई अध्यक्षता की बधाई दी !!
➡️हापुड़-दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी,नीलकंठ कंपनी को झटका,दोनों फर्म के कीटनाशक बिक्री लाइसेंस हुए रद्द,60 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट के साथ वाद दायर,उर्वरक बिक्री का लाइसेंस भी किया गया था निलंबित,प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़ा है मामला
➡️हापुड़-आगरा में करोड़ों की नकली दवा पकड़े जाने मामला,हापुड़ में दवा माफियाओं का होगा बहिष्कार ,माफियाओं का बहिष्कार करेगी केमिस्ट एसोसिएशन,बैठक में माफियाओं का बहिष्कार करने का लिया निर्णय,दवाओं की सत्यता परखकर दवा खरीदने की अपील
➡️हापुड़-जिम करते समय युवक की पिटाई का आरोप,गाली-गलौज कर मारपीट करने का लगाया आरोप,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी,नगर क्षेत्र के बदनौली गांव का मामला
➡️हापुड़-ठेकेदार ने इंजीनियर को दी धमकी,मशीन वापस मांगने पर दी धमकी,गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी,एबिनस्टक कोर ड्रिल मशीन को लेकर विवाद,मशीन लेकर फरार हुआ ठेकेदार,इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की FIR
➡️हापुड़-हापुड़ में ऑटो और कैंटर की हुई टक्कर,डिवाइडर फांदकर दूसरी तरह जा रहा था ऑटो ,हादसे में पांच लोग हुए गंभीर घायल,टैंकर छोड़कर चालक हुआ मौके से फरार,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,नगर क्षेत्र के अच्छेजा का मामला
➡️बांदा-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज बांदा दौरा,12:50 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे ,रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण ,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के कार्यों की देंगे प्रगति,2:10 बजे पीएम के निजी सहायक के घर पहुंचेंगे,निजी सहायक ओ पी सिंह के घर पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,पिता के निधन पर व्यक्त करेंगे शोक संवेदना,2:40 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे लखनऊ रवाना
➡️रायबरेली-हाथों में असलहे लेकर मना रहे बर्थडे पार्टी,युवकों ने असलहा लेकर बनाई रील ,रील बनाकर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट,डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर का मामला
यह भी पढ़े
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार
रूसी तेल के ब्राह्मण कनेक्शन पर भाजपा की खरी-खरी
पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग
सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी
चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार
3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?
बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया