यूपी की खबरें : आई0ए0एस0 में प्रोन्नत हुए अधिकारियों ने सीएम योगी से किया शिष्टाचार भेंट
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में वर्ष-2008 एवं 2010 बैच के 22 पी0सी0एस0 अधिकारी आई0ए0एस0 में प्रोन्नत हुए अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुष्प भेंट किया।
➡️विश्व युवा कौशल दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ में कौशल मेले का किया उद्घाटन
कहा डबल इंजन सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कटिबद्ध।
➡️लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय कौशल मेले और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि स्किल्ड युवा ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है और डबल इंजन सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 प्रतिशत लोग कामकाजी वर्ग से हैं। इन युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, उद्योग प्रतिनिधियों और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की सराहना की। सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘एआई और डिजिटल स्किल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण’ उत्तर प्रदेश के लिए विशेष रूप से प्रासंगिक है, क्योंकि यह राज्य की युवा शक्ति को नई दिशा प्रदान करने का आधार बन रही है।
सरकार ने पिछले आठ वर्षों में परंपरागत उद्यमों को पुनर्जीवित किया
सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले आठ वर्षों में परंपरागत उद्यमों को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने कहा कि हमने स्केल को स्किल में बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार 2 करोड़ युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करवा रही है, जिनमें से 50 लाख युवा अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अलावा, टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को न्यू-एज टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है, ताकि उद्योगों और बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। प्रदेश में 400 के करीब राजकीय और 3000 निजी आईटीआई संचालित हैं, जहां न्यूनतम शुल्क पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सरकार निजी आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप और अन्य प्रोत्साहन भी दे रही है। सीएम योगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक युवा को उसकी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलें।
उत्तर प्रदेश में खुल रहे हैं निवेश और रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निवेश के क्षेत्र में हुई प्रगति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में कानून-व्यवस्था में सुधार और सरकार की सकारात्मक नीयत के कारण 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। ये निवेश लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहे हैं। उन्होंने उद्योगों और शैक्षिक संस्थानों के बीच तालमेल को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जा सकते हैं। सीएम योगी ने ‘सीएम युवा’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत कौशल विकास, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या डिग्री प्राप्त युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष 24 जनवरी को शुरू हुई इस योजना से अब तक 50,000 से अधिक युवा लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में युवाओं को केवल मूलधन चुकाना होगा, ब्याज का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके बाद 7.5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ओडीओपी के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) और ‘मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ जैसी योजनाओं के माध्यम से परंपरागत उद्यमों को पुनर्जीवित किया गया है। उन्होंने बताया कि ओडीओपी के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, जबकि विश्वकर्मा योजना के तहत एक लाख से अधिक हस्तशिल्पियों और कारीगरों को प्रशिक्षण और टूलकिट प्रदान किए गए हैं। इन योजनाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सीएम योगी ने युवाओं के अनुभव को बताया प्रेरणादायक
सीएम योगी ने कार्यक्रम में सम्मानित किए गए युवाओं की सफलता की कहानियों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि ये युवा अपनी परंपरागत शिक्षा के बाद असहाय स्थिति में थे, लेकिन कौशल विकास प्रशिक्षण ने उन्हें नई दिशा दी। आज ये युवा 25,000 से 1,00,000 रुपये प्रति माह कमा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से हताश न होने और निरंतर प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हताशा और निराशा में जीवन नहीं है। सही प्रशिक्षण और मेहनत से आप सफलता की नई कहानी लिख सकते हैं।
इंस्टीट्यूशंस को इंडस्ट्री से जोड़ना है
सीएम योगी ने कहा कि इंस्टीट्यूशंस को इंडस्ट्री के साथ हमें जोड़ना पड़ेगा जिससे इंडस्ट्री की डिमांड क्या है, उसकी मांग क्या है, उसके अनुरूप हम कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकते हैं। इसी में एक नया प्रयास प्रारंभ हुआ है कि इंडस्ट्री के साथ जुड़ने वाला यह युवा अपने प्रोजेक्ट वर्क को इंडस्ट्री के अंदर पूरा करे, इस दौरान उसे पीएम और सीएम इंटर्नशिप की स्कीम के साथ जोड़कर 5000 रुपये महीना भी एक वर्ष तक गवर्नमेंट उपलब्ध करवाएगी। एक वर्ष के बाद उसके अनुभव का लाभ लेते हुए इंडस्ट्री उसका सिलेक्शन भी कर सकती है। नहीं तो मार्केट में उसकी डिमांड इतनी ज्यादा होगी कि वह स्वयं ही उसके अनुरूप अपने लिए कहीं भी काम की तलाश कर सकता है। किसी भी फील्ड में काम की कोई कमी नहीं है।
छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए तैयार करने में नई शिक्षा नीति अहम
सीएम योगी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति युवाओं को एक साथ डिग्री और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा देती है। भविष्य की योजनाओं के लिए नई शिक्षा नीति अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एनईपी के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग और आईटीआई मिलकर स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इससे छात्र डुअल डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 3डी प्रिंटिंग जैसे न्यू-एज क्षेत्रों में अवसरों की बात की, साथ ही परंपरागत ट्रेड्स जैसे प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और एसी मैकेनिक की मांग को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें मार्केट की मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करना होगा।
कार्यक्रम में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रम राज्यमंत्री मन्नू कोरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सीएम योगी ने 15 युवाओं को ‘यूथ आईकॉन’ सम्मान से किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 15 युवाओं को ‘यूथ आईकॉन’ सम्मान और 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा, प्रदेश के लिए पांच स्किल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों को‘इंडस्ट्री एम्बेसडर’ सम्मान से भी सम्मानित किया। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज के साथ नॉलेज पार्टनर के रूप में एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया।
➡️लखनऊ। अपराधियों पर कहर बनकर टूटी यूपी पुलिस, 8 साल में पुलिस ने किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 238 शातिर अपराधियों को मिट्टी में मिलाया, 9467 हुए घायल, 30694 अपराधी हुए गिरफ्तार, आगरा में 20, प्रयागराज में 10 का एनकाउंटर, बरेली में 15, गोरखपुर में 8 अपराधियों का एनकाउंटर , कानपुर में 11, लखनऊ में 15 बदमाशों का एनकाउंटर, मेरठ में 80, वाराणसी में 26 अपराधियों का एनकाउंटर, लखनऊ कमीश्नरी में 11 बदमाशों का एनकाउंटर
➡️लखनऊ- मां ने 7 वर्षीय बेटी की हत्या की, प्रेमी के साथ रह रही महिला ने बेटी की हत्या की, पुलिस कंट्रोल रूम पर बेटी की हत्या की सूचना दी, कहा कि पति ने बेटी की हत्या कर दी, रात को पति आया था,दोनों के बीच विवाद हुआ
कैसरबाग में खंदारी बाजार की घटना
➡️औरैया- पढ़ीन गांव में दंपति ने दिखाया अनोखा सपा प्रेम, रामपाल ने छाती पर अखिलेश यादव का टैटू गुदवाया, पत्नी प्रीती ने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू बनवाया, घर को सपा झंडे के रंग में रंगकर बनाया पार्टी कार्यालय, कहा कार्यालय का उद्घाटन अखिलेश यादव से ही कराएंगे, सपा अध्यक्ष तक पहुंचाई उद्घाटन की अपील
➡️प्रयागराज – राणा सांगा पर विवादित बयानबाजी का मामला, रामजीलाल सुमन की याचिका पर आज सुनवाई, सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद HC में सुनवाई, मांग को लेकर दाखिल की है क्रिमिनल रिट याचिका, रामजीलाल, उनके बेटे ने याचिका दाखिल की है, घर पर हमले के बाद केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराने की मांग.
➡️नोएडा – प्राधिकरण का बिल्डर, अन्य आवंटियों पर बकाया, बिल्डर, आवंटियों पर 15000 करोड़ का बकाया , पिछले कई साल से बकाया वसूली का प्रयास जारी, नोटिसों के बाद भी बिल्डर, आवंटी नहीं दे रहे बकाया , कई प्रोजेक्ट NCLT में तकरीबन 6 हज़ार करोड़ का, बकायदार बिल्डरों के प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले परेशान, बिल्डरों के प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले बायर्स भी परेशान , डिफॉल्टर सूची में बिल्डर के आने के बाद रजिस्ट्री नहीं, वसूली के लिए तीन कम्पनियो के मामले EOW में भेजे
➡️बुलंदशहर- कीटनाशक दवा के छिड़काव, शराब से मौत, साथी मजदूर सुखबीर की भी हालत बिगड़ी, दवा के छिड़काव के बाद दोनों ने शराब पी, साथी मजदूर को इलाज के बाद मिली राहत, मौत का कारण पोस्टमार्टम से आएगा सामने, थाना खानपुर क्षेत्र के श्यौरामपुर का मामला
➡️रायबरेली- दो डम्पर की आमने-सामने भीषण टक्कर, रॉंग साइड से आ रहे डम्पर ने मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद डम्पर अनियंत्रित होकर पलटा, मौके से फरार हुआ डम्पर चालक, स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला बाहर, घायल को सीएचसी में कराया गया भर्ती, बांदा बहराईच मार्ग स्थित शारदा नहर के पास हादसा
➡️नोएडा – स्ट्रीट फूड से हो रही बच्चों की तबियत खराब , रोजाना चाइल्ड PGI में 80-90 बच्चे आ रहे, स्ट्रीट फूड खाने से आ रहे हैं बीमार होकर , एक साल में लगभग 20 हजार बच्चे बीमार, 20 हजार बच्चे स्ट्रीट फूड खाने से बीमार, स्ट्रीट फूड कल्चर और दूषित पानी से खतरा, बच्चों की सेहत के लिए बन रहा गंभीर खतर, हेपेटाइटिस-ए के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, 20 हजार से अधिक बच्चे गैस्ट्रो विभाग पहुंचे
➡️कैलिफोर्निया- ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला, शुभांशु शुक्ला ड्रैगन कैप्सूल के बाहर निकले, अंतरिक्ष मिशन से शुभांशु की कुशल वापसी, मुस्कुराते हुए बाहर आए एस्ट्रोनॉट शुभांशु.
➡️लखनऊ- शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि नवाचार बने विकास की मिसाल, आकांक्षी जनपद सोनभद्र और चंदौली में बने मिसाल, सोनभद्र में निपुण डैशबोर्ड ने बदली शिक्षा की तस्वीर, हैंडमेड गोट मिल्क सोप के निर्माण, बिक्री से सुधार, 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय में सुधार, चंदौली में काला धान की आर्गेनिक फार्मिंग, विदेशों में मांग, चंदौली के सीएचओ द्वारा डिजाइन अंतरा ट्रैकिंग बैग, अंतरा ट्रैकिंग बैग जनसंख्या नियंत्रण के लिए बना वरदान.
➡️लखनऊ-प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने पर विरोध, अपना दल कमेरावादी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, डॉ.पल्लवी पटेल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन, सरकारी विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया का विरोध, मर्जर नहीं सुधार, हर गांव में स्कूल के नारे गूंजे
➡️लखनऊ-राहुल गांधी निकले MP-MLA कोर्ट से बाहर आए, जमानत के बाद कोर्ट के बाहर निकले राहुल गांधी, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
➡️लखनऊ- 400 करोड़ घूसकांड में अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट , घूसकांड में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट, इन्वेस्ट यूपी, डिफेंस कॉरिडोर घोटाले में फंसे अभिषेक, इन्वेस्ट UP के पूर्व CEO भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे थे, यह कार्रवाई सीएम योगी के अनुमोदन के बाद की गई, 400 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे थे अभिषेक, चार्जशीट में है इन्वेस्ट यूपी में निवेशकों से घूस के आरोप, निवेशकों से सौदे के नाम पर मोटी घूस लेने के गंभीर आरोप, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में भूमि आवंटन, अनियमितता की जांच, प्रभावशाली पद पर रहते आर्थिक अनुशासन के उल्लंघन के तथ्य.
➡️लखनऊ- उन्नाव के DM व BSA को HC की चेतावनी, इलाहबाद HC की लखनऊ बेंच ने चेतावनी दी, कड़े शब्दों में भारी जुर्माना भरने की चेतावनी दी, BLACK LIST में डालने के आदेश पर रोक लगा दी, कोर्ट ने इस स्थापित कानूनी सिद्धांत को दोहराया, बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए कार्रवाई नहीं-कोर्ट, कोर्ट ने उन्नाव के ज़िला मजिस्ट्रेट, BSA को निर्देश दिया, अपने कार्यों को उचित ठहराते हुए व्यक्तिगत हलफ़नामा दे, अन्यथा भारी जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें- कोर्ट, 10 दिनों में दोनों को हलफ़नामे दाखिल करने का आदेश .
➡️जालौन- ईंटो चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह पर आरोप, वर्दी की हनक दिखाकर पैसे वसूलने का आरोप, दिव्यांग व्यक्ति ने चौकी इंचार्ज पर लगाया आरोप, व्यक्ति को धमकाकर 15 हजार रुपये लेने का आरोप, लकड़ी से भरे ट्रक का चालान न करने के नाम पर रिश्वत, सहमति से लकड़ी काटकर ले जा रहे व्यक्ति से वसूली, चौकी इंचार्ज रामवीर का धमकाते हुए ऑडियो वायरल, पीड़ित ने DM से कार्रवाई की मांग की, गोहन थाना क्षेत्र के ईंटो चौकी का मामला
➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर बागपत बॉर्डर पर SP का निरीक्षण, ग्रामीण इलाकों में SP देहात आदित्य का निरीक्षण, कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर अलर्ट पुलिस, ग्रामीण सर्कल से जाते हैं करोड़ों शिवभक्त गंतव्य की ओर, यात्रा को लेकर शिवभक्तों की सेवा में पुलिस, नागरिक-SP, जिले में सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है- SP, माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- SP
➡️रायबरेली- राही ब्लाक में टेंडर प्रक्रिया को लेकर बवाल, विकास कार्य को लेकर हुई थी टेंडर प्रक्रिया, लगभग ढाई करोड़ की हुई थी टेंडर प्रक्रिया,. बीडीओ और ठेकेदार में हुई गरमा गर्मी, बीडीओ गौरी राठौर से भी की गई अभद्रता, टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की कही जा रही बात, शहर कोतवाली क्षेत्र के राही ब्लाक का मामला
➡️हापुड़-डग्गामार बस और पानी टैंकर की टक्कर मामला, टैंकर चालक जितेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, बस चालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, हादसे में डेढ़ दर्जन यात्री हुए थे घायल, 2 दिन पूर्व बाबूगढ़ के हाइवे पर हुआ था हादसा
➡️सिद्धार्थनगर -चोरी के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया, 14 एलईडी टीवी, 33 सीलिंग फैन बरामद किए, थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने किया अरेस्ट
➡️संभल -सांसद आदित्य यादव का बीजेपी पर हमला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर बोले, यह कहीं नहीं दिखता धरातल पर, यह महिलाओं को लुभाने के लिए है, बीजेपी की दोहरी राजनीति दोहरा चरित्र है-
➡️अमेठी -जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष में दूसरे पक्ष के ऊपर तानी पिस्टल, करौली थाने की पुलिस ने मैगजीन बरामद की
➡️बरेली-शिक्षक रजनीश ने वीडियो वायरल कर मांगी माफी, कांवड़ लेने मत जाना वाले वीडियो पर दी सफाई, ‘मेरा उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था’, मैने सिर्फ छोटे-छोटे बच्चों से अपील की थी- रजनीश, एमजीएम इंटर कॉलेज में शिक्षक है रजनीश गंगवार, बहेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
➡️अमरोहा-हसनपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 आरोपी, अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, एक रिवॉल्वर, 5 तमंचे व 50 कारतूस पकड़े, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया, बंद पड़े जिम में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, हसनपुर और SOG टीम को मिली सफलता
➡️दिल्ली-शुभांशु की कुशल वापसी पर PM ने जताई खुशी, शुभांशु का पृथ्वी पर स्वागत, शुभांशु की यात्रा से हजारों सपने पूरे होंगे, हमारे स्पेस मिशन को फायदा मिलेगा, पूरा देश शुभांशु का स्वागत करता है, गगनयान की दिशा में यह मील का पत्थर
कैलिफोर्निया-एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी, एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला धरती पर पहुंचे, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा स्पेसक्राफ्ट, 25 जून को मिशन पर रवाना हुए थे शुभांशु, 18 दिन तक अंतरिक्ष में रहे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया के समंदर में सफल लैंडिंग, शुभांशु ने 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए, स्पेस की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय, शुभांशु ने 1.30 करोड़ किमी सफर किया, करीब 23 घंटे सफऱ के बाद धरती पर वापसी ।
➡️गाजियाबाद- नगर निगम पार्षदों का अधिकारियों को अल्टीमेटम, हाउस टैक्स हटाने के बाद भी मिनट्स जारी नहीं, नहीं किया गया बोर्ड मीटिंग का मिनट्स जारी, बैठक में सांसद समेत सभी विधायक हुए थे शामिल, मेयर के आदेश के बाद 15 दिन बाद भी नहीं हुए जारी, स्थानीय लोगो को जारी हो रहे बढ़े हुए हाउस टैक्स, 18 जुलाई तक अगर मिनट्स जारी नहीं हुए- पार्षद, तो निगम कार्यालय पर होगा प्रदर्शन- निगम पार्षद
➡️कानपुर- सीएम की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, पहल से फिर लौटी हरियाली और पहचान, ‘एक जिला – एक नदी’ अभियान से पुनर्जीवित, नून को मिला नया जीवन, ग्रामीणों में लौटी उम्मीद, 58 पंचायतों के 6,000 मजदूरों ने दिया नया जीवन, जिला प्रशासन ने पुनर्जीवन पर खर्च किए 57 लाख , 40,000 पौधों से नदी किनारे हरियाली विकसित, एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण.
➡️हाथरस- कांवड़ियों के जत्थे को देखते समय परिवार के साथ हादसा, महिला की मौत, सास और दो मासूम बच्चे घायल, छत पर खड़े होकर कांवड़ियों को देख रही थी महिला, अचानक भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, उपचार के दौरान महिला की हायर सेंटर में मौत, सास, दोनों बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, थाना मुरसान क्षेत्र के गांव नगला खरगू की घटना.
➡️वाराणसी- वाराणसी में छितौना कांड का मामला, क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, रोक के बावजूद गांव जाने के लिए पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे क्षत्रिय समाज के लोग, क्षत्रिय समाज के लोगों की पुलिस से नोक झोंक, रोकने के लिए पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा
➡️बरेली- करोड़ों रूपये की ठगी करने का मामला, अमर ज्योति के निदेशकों पर बरेली में FIR,नगर निगम में तैनात महिला ने कराई FIR, बरेली में है निदेशक सूर्यकांत, शशिकांत का घर, अमर ज्योति यूनीवर्स का ऑफिस खोल रकम हड़पी, ऑफिस खोलकर निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पे, DIG ने दोनों पर 50, 50 हजार का रखा है इनाम, पुलिस दोनों आरोपियों की संपत्ति करेगी जब्त, बदायूं में 4 मुकदमे आरोपियो पर पहले से दर्ज , पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाने में FIR दर्ज
➡️कानपुर- कानपुर में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, रुपयों के लिए व्यापारी की आंख पर मारा डंडा , 500 रुपये के लिए आंख पर डंडा, 11 सिपाही सस्पेंड, पशु व्यापारी से 500 की वसूली को लेकर मारपीट, बर्वा हाईवे पर PRV ड्यूटी में तैनात थे सिपाही, 11 सिपाहियों ने आंख पर डंडा मारा, 10,000 लूटे, सभी सस्पेंड, जांच में खुलासा- लोकेशन छोड़ वसूली कर रहे थे, UP पुलिस की साख पर फिर सवाल, विभागीय कार्रवाई जारी
➡️हरिद्वार- पुलिस पर पथराव करने वाले दो कांवड़िये गिरफ्तार, बहादराबाद में जल खंडित होने के बाद लगाया जाम, रोहालकी फ्लाईओवर पर लगाया था जाम , समझाने पर पुलिस टीम पर पथराव किया था, पुलिस पर हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : बलरा गांव में महिला को लाठी डंडा से मारपीट कर नगदी आभूषण छीना
सारण में कालाजार उन्मूलन को लेकर सिंथेटिक पैराथायराइड का होगा छिड़काव
चौरसिया दिवस महासमारोह : एक गौरवशाली सामाजिक उत्सव 27 जुलाई को
बिहार की इस ट्रेन में होने वाली थी लूटपाट, पुलिस ने ट्रेन के अंदर मौजूद अपराधियों को धर दबोचा…