यूपी की खबरें : ‘लखनऊ दर्शन’ के नाम से विशेष बस सेवा प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:

➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ में पर्यटन को नई पहचान देने की एक महत्वपूर्ण शुरुआत हुई। ‘लखनऊ दर्शन’ के नाम से इस विशेष बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण के प्रतीक 1090 चौराहे से रवाना किया। अब पर्यटक लखनऊ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही सरकार के सामाजिक सरोकारों से भी सीधे तौर पर रूबरू होंगे।
लखनऊ दर्शन’ के तहत पर्यटकों के लिए दो आकर्षक टूर पैकेज तैयार किए गए हैं। पहला टूर सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होगा, जबकि दूसरा टूर शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। इस पैकेज का किराया 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 400 रुपये और 12 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों के लिए 500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। टूर पैकेज में जलपान की सुविधा भी शामिल है। पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट upstdc.co.in पर की जा सकती है। ‘लखनऊ दर्शन’ के ज़रिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि पर्यटन को सामाजिक चेतना, सुरक्षा और सुशासन के संदेश के साथ जोड़कर प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक ले जाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
➡️लखनऊ। श्रीमती माला श्रीवास्तव, सचिव एवं निदेशक भुतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, द्वारा जनपद सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक श्री पंकज कुमार को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरते जाने तथा अवैध खनन व अवैध परिवहन पर
प्रभावी नियंत्रण रखे जाने में विफल होने के दृष्टिगत सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स की नीति के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुये सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के बहुत सख्त निर्देश विभाग के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को दिये गये हैं और कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उप खनिजों के अवैध खनन या अवैध परिवहन मे संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
➡️गोरखपुर। मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने और इससे पखवारा पूर्व शुरू होकर माह भर से अधिक समय तक चलने वाला खिचड़ी मेला श्रद्धा, मनोरंजन और रोजगार का संगम है। पूरी प्रकृति को ऊर्जस्वित करने वाले सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की अनूठी परंपरा पूरी तरह लोक को समर्पित है। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी के रूप में चढ़ाए जाने वाला अन्न वर्षभर जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है। मंदिर के अन्न क्षेत्र में कभी भी कोई जरूरतमंद पहुंचा, खाली हाथ नहीं लौटा। ठीक वैसे ही, जैसे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने वाला कभी निराश नहीं होता। मंदिर में खिचड़ी का यह पर्व इस वर्ष 15 जनवरी को मनेगा।
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा त्रेतायुगीन मानी जाती है। मान्यता है कि तत्समय आदियोगी गुरु गोरखनाथ एक बार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मां ज्वाला देवी के दरबार मे पहुंचे। मां ने उनके भोजन का प्रबंध किया। कई प्रकार के व्यंजन देख बाबा ने कहा कि वह तो योगी हैं और भिक्षा में प्राप्त चीजों को ही भोजन रूप में ग्रहण करते हैं। उन्होंने मां ज्वाला देवी से पानी गर्म करने का अनुरोध किया और स्वयं भिक्षाटन को निकल गए। भिक्षा मांगते हुए वह गोरखपुर आ पहुंचे और राप्ती और रोहिन के तट पर जंगलों में बसे इस स्थान पर धूनी रमाकर साधनालीन हो गए। उनका तेज देख लोग उनके खप्पर में अन्न (चावल, दाल) दान करते रहे। मकर संक्रांति का पर्व आने पर यह परंपरा खिचड़ी पर्व के रूप में परिवर्तित हो गई। तब से बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का क्रम हर मकर संक्रांति पर अहर्निश जारी है। कहा जाता है कि उधर ज्वाला देवी के दरबार मे बाबा की खिचड़ी पकाने के लिए आज भी पानी उबल रहा है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरानुसार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर समूचे जनमानस की सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार तथा देश के विभिन्न भागों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु शिवावतारी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। मकर संक्रांति के दिन भोर में सबसे पहले गोरक्षपीठ की तरफ से पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करते हैं। तत्पश्चात नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी बाबा को चढ़ाई जाती है। इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और जनसामान्य की आस्था खिचड़ी के रूप में निवेदित होनी शुरू हो जाती है। खिचड़ी महापर्व को लेकर मंदिर व मेला परिसर सज धजकर तैयार है। प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं के ठहरने और अन्य सुविधाओं का पूरा इंतज़ाम किया गया है। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी अब तक तीन बार खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।
सामाजिक समरसता का केंद्र है गोरखनाथ मंदिर
गोरखनाथ मंदिर सामाजिक समरसता का ऐसा केंद्र है जहां जाति, पंथ, महजब की बेड़ियां टूटती नजर आती हैं। इसके परिसर में क्या हिंदू, क्या मुसलमान, सबकी दुकानें हैं। यानी बिना भेदभाव सबकी रोजी रोटी का इंतजाम है। यही नहीं, मंदिर परिसर में लगने वाला खिचड़ी मेला भी जाति-धर्म के बंटवारे से इतर हजारों लोगों की आजीविका का माध्यम बनता है। मंदिर परिसर में नियमित रोजगार करने वालों से लेकर मेला में दुकान लगाने वालों तक, बड़ी भागीदारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की होती है। उन्होंने कभी कोई भेदभाव महसूस नहीं किया बल्कि अपनेपन के भाव से विभोर होते रहते हैं। मेले में खरीदारी से लेकर मनोरंजन के साधनों तक का भरपूर इंतजाम हैं।
➡️लखनऊ- लखनऊ में कोहरे और ठण्ड का प्रकोप जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री ठंड से हुआ बेहोश, बैंगलोर से लखनऊ पहुंचा यात्री प्रशांत नाइक बेहोश, इण्डिगो की विमान संख्या 6ई6353 से आया था यात्री, मेडिकल टीम ने प्रशांत को दी मेडिकल सुविधा
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम कटे, उत्तर प्रदेश में अब 12.55 करोड़ मतदाता, यूपी में 18.70% लोगों के नाम काटे गए, यूपी में पहले 15.44 करोड़ मतदाता थे, SIR प्रक्रिया में 44.23 लाख वोटर्स मृत मिले
2.17 करोड़ शिफ्टेड,25.47 लाख वोटर डुप्लीकेट, 1 महीने में मतदाता कर सकेंगे दावे-आपत्ति, 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी, लखनऊ में सबसे ज्यादा 12,00,138 नाम कटे, प्रयागराज में 11,56,306 वोटर्स के नाम काटे गए, कानपुर नगर में 9,02,150 वोटर्स के नाम कटे, आगरा में 8,36,943 मतदाताओं के नाम कटे, गाजियाबाद में 8,18,139 वोटर्स के नाम कटे, बरेली में 7,14,753 मतदाताओं के नाम काटे गए, मेरठ में 6,65,637 वोटर्स के नाम काटे गए, शाहजहांपुर में 5,03,922 वोटर्स के नाम काटे गए, गौतमबुद्धनगर में 4,47,472 वोटर्स के नाम कटे, बलरामपुर में 4,11,201 वोटर्स के नाम काटे गए
➡️सुल्तानपुर – कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस पर आरोप, ओलेवल के छात्र-छात्राओं का नहीं दिया एडमिट कार्ड, आगामी 10 जनवरी को होनी है ओलेवल की परीक्षा, फॉर्म न भरने का छात्र छात्राओं ने लगाया आरोप, फीस लेकर परीक्षा फॉर्म न भरने का आरोप
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया
➡️मेरठ- दवा व्यापारी के घर चोरी का मामला, घर से 25 लाख की चोरी का खुलासा, चोरी के माल सहित 5 चोर गिरफ्तार, लोहे का जाल काटकर घर में घुसे थे , सोने-चांदी के जेवरात किए थे चोरी, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡️फर्रुखाबाद – नगर पालिका की टूटी पाइप लाइन, टूटी पाइप लाइन,पानी रिशने से सड़क धंसी, सड़क धंसने से कई लोग बाल-बाल बचे, नगर पालिका की लापरवाही से लोगों में रोष, कायमगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र का मामला
➡️बदायूं- हत्या कर लूट करने का मामला, पुलिस ने 2 भाइयों को किया अरेस्ट, सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए, 1 लाख 10 हजार रुपये की नगदी बरामद, हत्या के बाद लूट कर फरार हुए थे दोनों , दातागंज थाना क्षेत्र में हत्या कर लूट हुई थी
➡️रायबरेली- पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 साल की छूट का मामला, बीजेपी MLA ने सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया, अदिति ने छात्रों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया, MLA अदिति सिंह ने सीएम से की थी मुलाकात
➡️कानपुर – 600 रुपये के डीजल को लेकर विवाद, खेत मालिक ने युवक पर किया हमला, फावड़े से युवक पर किया जानलेवा हमला, अरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला
➡️वाराणसी- पुलिस ने दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, 17 लाख के आभूषण की टप्पेबाजी की थी, कार से टप्पेबाजी की घटना को दिया था अंजाम , 1 लाख 62 हजार की नगदी,17 लाख के आभूषण बरामद, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला
➡️कन्नौज – जिले में कम हुए 2 लाख 78 हजार 95 वोटर, 3 विधानसभाओं में 38 हजार से ज्यादा मृत वोटर निकले, SIR के बाद बचे 10 लाख 13 हजार 859 वोटर, जिला निर्वहन अधिकारी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, कटे नाम वाले मतदाता दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
➡️कन्नौज – जिले में कम हुए 2 लाख 78 हजार 95 वोटर, 3 विधानसभाओं में 38 हजार से ज्यादा मृत वोटर निकले, SIR के बाद बचे 10 लाख 13 हजार 859 वोटर, कटे नाम वाले मतदाता दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
➡️इटावा- युवक ने खुद को ब्लेड से किया घायल, पिता ने नानी के घर जाने से रोका था, पिता के मना करने पर खुद को किया घायल, युवक ने गले और हाथों पर किए गहरे वार, खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ती खाना की घटना
➡️झांसी- झोपड़ी में मिला किसान का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, गला रेतकर हत्या की आशंका जताई, उल्दन थाना क्षेत्र की घटना
➡️हापुड़- एसडीएम ने रास्ते के विवाद को मौके पर पहुंचकर निपटाया, सरकारी रास्ते पर हुए अवैध कब्जे को हटवाया, कब्जा हटवाकर खुलवाया रास्ता, थाना बाबूगढ़ के गांव अयाद नगर का मामला
➡️कन्नौज – शातिर शाका चढ़ा पुलिस के हत्थे, असलहा लेकर किसी कांड की फिराक में था , क्षेत्र के केला बाग के पास से किया गिरफ्तार, शातिर के पास से तमंचा, कारतूस बरामद
➡️कानपुर – अमीरजादों का खुलेआम हुड़दंग, कार सवार युवक स्टंट कर रहे हैं, कार की छत पर खड़े होकर स्टंट , कार में हूटर, सड़क जाम करते दिखे, सचेंडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡️गोरखपुर- पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त संदीप आहुजा,पंकज गिरफ्तार, चोरी की 81 मोबाइल बरामद किए गए, बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 30 लाख, अभियुक्तों पर आधा दर्जन केस दर्ज हैं, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
➡️नैनीताल- नैनीताल HC से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को राहत, 4 मामलों में से 2 पर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक , अगली सुनवाई तक सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर रोक, सुरेश राठौर ने ऑडियो-वीडियो को फर्जी,AI जनरेटेड बताया, हाईकोर्ट के फैसले से सुरेश राठौर को फिलहाल राहत, अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो मामला, अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने जारी किए थे ऑडियो-वीडियो, दुष्यंत गौतम, आरती गौड़ को हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा, संचित कुमार, धर्मेंद्र कुमार को भी हाईकोर्ट का नोटिस
➡️कुशीनगर- दुकान से करीब 100 मोबाइल फोन चोरी, मोबाइलों की कीमत 18 लाख से अधिक, शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की, CCTV में बोरी लेकर भागते दिखे 2 चोर, पूर्व में भी हो चुकी हैं चोरी की कई घटनाएं, नेबुआ नौरंगिया तिराहे का मामला
➡️प्रयागराज – कुख्यात पटाखा माफिया कादिर को झटका, जिला न्यायालय ने जमानत की खारिज, पटाखा माफिया की जमानत की खारिज, अपराध की गंभीरता को देख जमानत खारिज, ठगी मामले में जेल में बंद है माफिया कादिर
▶️गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 2 दिन के लिए गोरखपुर दौरा पर रहेंगे, श्री योगी रेती चौक, दिवंगत समाजसेवी के घर जाकर जाएंगे, परमेश्वर प्रसाद के घर उनको श्रद्धांजलि देंगे, शाम 4 बजे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे, गोरखपुर पिपराईच फोरलेन मार्ग का निरीक्षण करेंगे, राप्तीनगर, मोहरिपुर रैन बसेरा जाएंगे मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री श्री योगी जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे । श्री योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रिविश्राम करेंगे ।
▶️प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों के हुए स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर तबादले, आदेश पर 65 जजों का हुआ ट्रांसफर, जज सुनील कुमार वर्मा को मिली नियुक्ति, उत्तर प्रदेश राज्यपाल के कानूनी सलाहकार बने, चीफ जस्टिस अरुण भंसाली के आदेश पर ट्रांसफर, 64 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को नई पोस्टिंग, रजिस्ट्रार जनरल मनजीत सिंह ने जारी की अधिसूचना ।
▶️प्रयागरा : माघ मेले की सुरक्षा में यूपी ATS कमांडो तैनात, किला घाट पर एटीएस कमांडो की मॉक ड्रिल, स्नाइपर डॉग से विस्फोटक बरामदी का रिहर्सल, UP ATS डिप्टी SP लायक सिंह ने दी जानकारी, एटीएस ने अपनी तैयारियों को परखा- लायक, ‘मॉक ड्रिल की कमियां को दूर किया जाएगा’
▶️झांसी : CGST सुपरिटेंडेंट घूसकांड का मामला, सीबीआई जांच में खुलासा हुआ, क्रिप्टो-करेन्सी में खपाता था रकम, संदिग्ध लेन-देन के डिजिटल सुबूत मिले, अनिल तिवारी का खुफिया चैंबर संचालित था, माउंट प्लाजा बिल्डिंग में संचालित था चैंबर
▶️बस्ती : बैंक मैनेजर नितिन नवीन पर CBI रेड, बड़ौदा यूपी बैंक ग्रामीण का है मैनेजर, नितिन नवीन से CBI की 4 घंटे पूछताछ, CBI टीम मैनेजर को साथ लेकर रवाना, परशुरामपुर क्षेत्र के मखौड़ा धाम का मामला
▶️मुरादाबाद : कटघर रेलवे स्टेशन के बाहर लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, ई रिक्शा और गाड़ी जलकर राख, अज्ञात कारणों से लगी थी भीषण आग, कटघर थाना क्षेत्र की घटना
▶️सीतापुर : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजीत की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मानपुर के भोइलाकला गांव निवासी था, बिसवां कोतवाली क्षेत्र का मामला
▶️मेरठ : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल, भर्ती, घायल बदमाश सहित तीन गिरफ्तार, बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे, चोरी का माल, नगदी, तमंचा, कारतूस मिला, कंकरखेड़ा थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
▶️ललितपुर : MP में लाखों की चोरी का ललितपुर कनेक्शन, एमपी पुलिस की सर्राफा बाजार में दी दबिश, दुकानदारों में हड़कंप, व्यापारी की तलाश तेज, मुरैना पुलिस का ललितपुर पुलिस संग छापा
▶️बदायूं: परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव, मना करने पर जानलेवा धमकी दी- आरोप, थाना प्रभारी बिसौली से की गई शिकायत, रिपोर्ट दर्जकर कानूनी कार्रवाई की मांग
▶️मथुरा : चांदी व्यापारी संग डकैती का मामला, SSP श्लोक कुमार ने निर्देशन में कार्रवाई, PAC जवान नरेंद्र और उसके 2 साथी अरेस्ट, व्यापारी के पड़ोसी हैं बदमाश गोपाल, रोहित, 2 किलो 452 ग्राम चांदी, 60 हजार रुपए मिले, 2 अवैध तमंचा, एक बलेनो कार बरामद हुई, SOG और थाना कोतवाली पुलिस का खुलासा
▶️सीतापुर- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजीत की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मानपुर के भोइलाकला गांव निवासी था, बिसवां कोतवाली क्षेत्र का मामला
▶️दिल्ली – दरगाह फैज-ए-इलाही तोड़ने पहुंची पुलिस., बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस पर हमला. पुलिस बल और जनता के बीच झड़प. MCD ने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा , दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर एक्शन, तुर्कमान गेट के पास है दरगाह फैज-ए-इलाही ।
➡️लखनऊ : यूपी SIR में 75 जिलों में वोट कटे, सहारनपुर में 16.37%, मुजफ्फरनगर में 16.29% वोट कटे, मेरठ में 24.65%, गाजियाबाद में 28.83% वोट कटे, बुलन्दशहर में 15.14%, गौतमबुद्ध नगर में 23.98% वोट कटे, बागपत में 18.15%, आगरा में 23.25% वोट कटे, अलीगढ में 18.60%, मथुरा में 19.19% वोट कटे, फिरोजाबाद में 18.13%, मैनपुरी में 16.17% वोट कटे, एटा में 16.80%, हाथरस में 16.30% वोट कटे, बरेली में 20.99%, बदायूं में 20.39% वोट कटे, शाहजहांपुर में 21.76%, पीलीभीत में 13.61% वोट कटे, मुरादाबाद में 15.76%, रामपुर में 18.29% वोट कटे, बिजनौर में 15.53%, अमरोहा में 13.22% वोट कटे, कानपुर नगर में 25.50%, कानपुर देहात 15.26% वोट कटे, इटावा में 18.95%, फर्रुखाबाद में 20.80% वोट कटे, कन्नौज में 21.57%, औरैया में 15.36% वोट कटे, प्रयागराज में 24.64%, फ़तेहपुर में 16.32% वोट कटे, प्रतापगढ़ में 19.81%, कौशांबी में 18% वोट कटे, झांसी में 13.92%, ललितपुर में 9.95% वोट कटे, जालौन में 16.34%, हमीरपुर में 10.78% वोट कटे, महोबा में 12.42%, बांदा में 13% वोट कटे, चित्रकूट में 13.67%, वाराणसी में 18.18% वोट कटे, जौनपुर में 16.51%, गाजीपुर में 13.85% वोट कटे, चंदौली में 15.45%, मिर्जापुर में 17.94% वोट कटे, सोनभद्र में 17.93%, भदोही में 16.73% वोट कटे, आजमगढ़ में 15.25%, मऊ में 17.52% वोट कटे, बलिया में 18.16%, गोरखपुर में 17.61% वोट कटे, महाराजगंज में 15.11%, देवरिया में 17.22% वोट कटे, कुशीनगर में 18.65%, सोनभद्र में 17.93% वोट कटे, भदोही में 16.73% वोट कटे, आजमगढ़ में 15.25% वोट कटे, बस्ती में 15.70%, सिद्धार्थनगर में 20.33% वोट कटे, संत कबीर नगर में 19.96% वोट कटे, लखनऊ में 30.04% वोट कटे, उन्नाव में 17.51%, रायबरेली में 16.35% वोट कटे, सीतापुर में 19.55%, हरदोई में 18.04% वोट कटे, लखीमपुर खीरी में 17.50%, गोंडा में 18.40% वोट कटे, बहराइच में 20.44%, बलरामपुर में 25.98% वोट कटे, श्रावस्ती में 16.51%, अयोध्या में 17.69% वोट कटे, सुल्तानपुर में 17.19%, बाराबंकी में 16.00% वोट कटे, अम्बेडकरनगर में 13.82%, कासगंज में 16.28% वोट कटे, अमेठी में 18.60%, हापुड़ में 22.30% वोट कटे, शामली में 16.75%, संभल में 20.29% वोट कटे
➡️लखनऊ : ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी घोषित, कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद रहेंगे, गाजियाबाद और नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल
➡️गोरखपुर : अनियंत्रित कार ने 5 लोगों को रौंदा, दो की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, एक राहगीर और स्कॉर्पियो चालक की मौत, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, एम्स क्षेत्र के रामपुर चौराहे का मामला
➡️प्रयागराज : डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रयागराज दौरा आज, बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों संग मुलाकात, 1.35 बजे चंद्रशेखर आजाद पार्क लाइब्रेरी जाएंगे
➡️फ़िरोज़ाबाद : अवैध मिट्टी के खनन पर एक्शन, थाना नारखी पुलिस ने की कार्रवाई, डम्पर को थानाअध्यक्ष नारखी ने सीज किया, खनन विभाग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
➡️बुलंदशहर : पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, 10 हजार रुपये का इनामी था कासिम, मुठभेड़ में घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️हापुड़ : खाद्य सुरक्षा विभाग टीम का छापा, केनो से भारी मात्रा में शहद बरामद, गोदाम से 15 हजार किलो शहद मिला, बरामद शहद की कीमत करीब 22 लाख, हापुड़ से आंध्र प्रदेश भेजा जा रहा था, थाना देहात क्षेत्र के नवीनमंडी का मामला
➡️झांसी :जेल पहुंचे जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह से मिले, जेल के अंदर हाल-चाल जाना
➡️हरदोई, : संदिग्ध परिस्थिती में झोपड़ी में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, आग बुझाई, गृहस्थी, नगदी समेत सब कुछ जला, दो लोगों पर आग लगाने का आरोप, जिले के लोनार थाना क्षेत्र का मामला
➡️हापुड़ : 700 किलो तांबा चोरी करने का मामला, सर्वोंकॉन कंपनी में हुई थी चोरी की घटना, दो दिन बाद भी शातिर गिरफ्तारी नहीं, धौलाना थाना क्षेत्र का है मामला
➡️देवरिया : पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, देवरिया मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, जेल पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, गंभीर अवस्था में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, CJM कोर्ट ने जमानत कल की थी खारिज
➡️रामपुर :अब्दुल्ला आज़म के दो पैनकार्ड मामला, मिली सजा की अपील पर सुनवाई आज, सेशनकोर्ट में आज मामले की सुनवाई, MLA आकाश सक्सेना ने कराया था केस
➡️हापुड़ : लुईस फिलिप शोरूम के मैनेजर का कारनामा, ग्राहकों और शोरूम मालिक संग धोखाधड़ी, ग्राहकों से पर्सनल एकाउंट में रुपए ट्रॉसफर, स्टोर इंचार्ज संग मिलकर लाखों की हेरफेरी, करीब 7,57,929 रुपए का गबनकर फरार, मैनेजर, स्टोर इंचार्ज सहित 3 पर मुकदमा, नगर कोतवाली में दर्ज हुई FIR, जांच जारी
➡️बहराइच : आदमखोर तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, अलग-अलग स्थानों पर दो ग्रामीण घायल, अंडगोडवा गांव निवासी वीरेंद्र पाल घायल, सुजौली के संपतपुरवा निवासी रामध्यान घायल, दोनों घायल बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती, थाना सुजौली, मोतीपुर का मामला
➡️बहराइच : आपसी रंजिश के चलते दो पक्ष भिड़े, पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, मोतीपुर इलाके के सायपुर कला का मामला
➡️रायबरेली : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक, पुलिस ने युवक को पहुंचाया सीएचसी, डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡️झांसी : रेलवे टेक्नीशियन संस्कार का सुसाइड, सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या, मां और छोटा भाई दूसरे मकान पर थे, दरवाजा अंदर से था बंद, पुलिस ने तोड़ा, प्रेम नगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡️शाहजहांपुर : तौकीर रजा का बेटा फरमान हिरासत में, फरमान की कार से ड्रग्स, सिरिंज बरामद, तौकीर रजा का बेटा फरमान था नशे में, नेशनल हाईवे पर बस से टकराई थी कार, पुलिस ने कार को भी कब्जे में लिया, पूछताछ के बाद पुलिस ने मेडिकल को भेजा, थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना
➡️देहरादून : ऑडियो मामले में फंसी उर्मिला पहुंची देहरादून, आज SIT के सामने पेश होंगी उर्मिला सनावर, पुलिस ने उर्मिला के घर पर नोटिस चस्पा किया था, अंकिता भंडारी मर्डर में अपने बयानों से चर्चा में थी
➡️रुद्रप्रयाग : आज से रुद्रनाथ महोत्सव शुरू होगा, 13 जनवरी तक चलेगा रुद्रनाथ महोत्सव, पुलिस हर दिन करेगी योग कार्यक्रम, SP की अपील, योग का लाभ उठाएं लोग
➡️देहरादून :अभिनेत्री उर्मिला सनावर देहरादून पहुंची, हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत उनके पास, सबूतों संग पुलिस के सामने जाउंगी- उर्मिला, अंकित भंडारी हत्याकांड के साक्ष्य सौंपेगी, उर्मिला संग दर्शन भारती भी देहरादून पहुंचे
➡️दिल्ली : दरगाह फैज-ए-इलाही तोड़ने पहुंची पुलिस, पुलिस बल और जनता के बीच झड़प, MCD ने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा, रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पहुंचे- सूत्र, कार्रवाई रुकवाने पहुंचे थे रामपुर सांसद, नदवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया- सूत्र, तुर्कमान गेट के पास है दरगाह फैज-ए-इलाही
➡️दिल्ली : राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, SIR को लेकर बोले आप नेता, यूपी में SIR की लिस्ट आ गई- संजय, 18.7% वोट कट गये- संजय सिंह, चुनाव आयोग है या तमाशा?- संजय
यह भी पढ़े
युवाओं को शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य: संयोजक
‘धुरंधर’ फिल्म पर खाड़ी देशों में लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का खतरा : चाइनीज धागे से पंछियों और लोगों की जान की खतरा
ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव, लागू होगा नया आरक्षण रोस्टर; और क्या-क्या बदल रहा?

