भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 महाराष्ट्र के ठाणे की मीरा रोड से पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। ये कार्यकर्ता हिंदी न बोलने पर थप्पड मारने वाली एक घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के जवाब में प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस रूट पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि जब दुकानदारों को विरोध करने की छूट मिली, तो उनकी विरोध पर पाबंदी क्यों? कई कार्यकर्ताओं ने धमकी भरे लहजे में कहा, “महाराष्ट्र में रहने वाला हर शख्स मराठी सीखे, वरना अंजाम भुगतेगा।”

विरोध प्रदर्शन से पुलिस ने नहीं रोका: सीएम देवेंद्र फडणवीस

पुलिस एमएनएस कार्यकर्ताओं को वैन में बिठाकर थाने ले गए। इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी कि पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत देने से इनकार नहीं किया था।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में हर किसी को विरोध करने का हक है, बशर्ते पुलिस की इजाजत हो। ट्रैफिक और भीड़ का खतरा था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एमएनएस नेताओं से रास्ता बदलने को कहा गया, मगर वो अड़े रहे, इसलिए उन्हें रोका गया।”

फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे महाराष्ट्र का मिजाज पता है। ऐसी हरकतें यहां नहीं चलेंगी। मराठी इंसान का दिल बड़ा है, वो छोटी सोच नहीं रखता।”

क्या है पूरा मामला?

इस मामले की शुरुआत रविवार रात को हुई, जब मीरा रोड पर ‘जोधपुर स्वीट शॉप’ चलाने वाले 48 साल के बाबूलाल चौधरी और उनके कर्मचारी बघाराम पर सात एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इसकी वजह थी कि बघाराम ने हिंदी में बात की थी।

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मराठी में बोलने के लिए कहा, जबकि चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र में हर भाषा बोली जाती है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस विवाद की जड़ें महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले में हैं जिसमें प्राइमरी स्कूलों में हिंदी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही गई थी। हालांकि बाद में इसे रद कर दिया गया था।

 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब सोशल मीडिया पर राहिल का एक वीडियो वायरल हो गया।

वह इस वीडियो में एक महिला के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करते नजर आया। यह घटना अंधेरी वेस्ट में एक मामूली सड़क हादसे के बाद हुआ। पुलिस के मुताबिक, राहिल शेख का वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क उठे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहिल एक महिला को भला-बुरा कह रहा है। यह सब तब शुरू हुआ जब उसकी गाड़ी ने कथित तौर पर महिला की कार को टक्कर मारी।

बिना शर्ट पहने था राहिल और कर रहा था बदतमीजी

घटना अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर हुई। वीडियो में राहिल बिना शर्ट के नशे में धुत होकर महिला को अपशब्द कहते दिख रहा है। उसने न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि अपने पिता के रसूख का भी रौब झाड़ा। पुलिस ने इस मामले में अम्बोली थाने में एफआईआर दर्ज की है। महिला का नाम राजश्री मोरे बताया जा रहा है।

राहिल को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है ताकि मामले की तहकीकात हो सके,मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक बिना शर्ट के एक महिला को गालियां दे रहा है। वह राहिल शेख है। वह एमएनएस नेता जावेद शेख का बेटा होने का दावा करता है।”

इस घटना ने सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने एमएनएस पर निशाना साधते हुए इसे ढोंग करार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नशे में चूर, आधा नंगा, एमएनएस नेता का बेटा एक मराठी भाषी महिला को गालियां दे रहा था। ऊपर से अपने बाप के रसूख का दम दिखा रहा था। मराठी मानुस की रक्षा का दावा करने वालों का असली चेहरा देखिए। क्या एमएनएस के लोग इन मुसलमानों के दबाव में हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं?”

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!