कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत का भद्दे पोस्ट को लेकर हंगामा

कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत का भद्दे पोस्ट को लेकर हंगामा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भाजपा उम्‍मीदवार बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है। हालांकि, बाद में सुप्रिया ने सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं की। उन्होंने कहा, ‘मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टाग्राम) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने यह बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसे हटा दिया गया है।’

मगर, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान से सुप्रिया श्रीनेत का इस्तीफा मांगा है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘यह इतना घृणित है कि कोई यह पूछे बिना नहीं रह सकता- आखिर कांग्रेस इतनी गंदगी एक जगह कैसे इकट्ठा कर लेती है? अगर मल्लिकार्जुन खरगे की पार्टी में कोई भूमिका है, तो उन्हें तुरंत सुप्रिया को बर्खास्त करना चाहिए।’

सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टा अकाउंट से भद्दे पोस्ट को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।’ भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए।

सुप्रिया श्रीनेत की सफाई ने नहीं माने बीजेपी नेता
दूसरी ओर, सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि जो कोई भी मुझे जानता है, उसे पता होगा कि मैं किसी महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी। हालांकि, एक पैरोडी खाता भी है। उसे मैंने अभी-अभी अपने नाम का दुरुपयोग करते हुए पाया है। किसी ने मेरे नाम से ट्विटर पर चलाया भी है। इसे लेकर मैंने शिकायत कराई है। इसके बावजूद, बीजेपी के नेता सुप्रिया पर हमलावर हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, ‘कंगना रनौत यह आपको नहीं दर्शाता है कि आप कौन हैं, बल्कि पता चलता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं। दरअसल, वे नहीं समझ पाते कि आप जैसी मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए। आप जीत की ओर बढ़ें। विजयी भव!’

मंडी लोकसभा सीट से कंगना को मिला टिकट
बता दें कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया है। कंगना ने मंडी संसदीय सीट से लोकसभा का टिकट मिलने पर भाजपा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को हमेशा से सपोर्ट करती थीं, अब पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया है, ऐसे में वह पूरी निष्ठा के साथ काम करने को तैयार हैं।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे प्यारे भारत और आम भारतीयों की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा से बिना किसी शर्त समर्थन देती आई हूं। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरी जन्मभूमि मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं हाईकमान के इस फैसले का पालन करूंगी। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं।’

कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत सोमवार (25 मार्च, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निशाने पर तब आ गईं, जब उनके हैंडल से हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी का टिकट पाईं बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को लेकर भद्दा कमेंट किया गया था. विवादित पोस्ट के बाद सुप्रिया श्रीनेत को न सिर्फ सफाई देनी पड़ी बल्कि पोस्ट भी डिलीट करना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया था और तब कुछ देर के लिए उसका एक्सेस किसी और को मिल गया था.

इंस्टाग्राम पर सुप्रिया श्रीनेत के हैंडल से कंगना रनौत को लेकर किए पोस्ट में एक्ट्रेस की फोटो के साथ भद्दा कमेंट किया गया था. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया और लोग सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस को निशाने पर लेने लगे. ट्रोलिंग के कुछ देर बाद कांग्रेस नेत्री के अकाउंट से उसे हटा लिया गया.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!